Page Loader
राॅयल एनफील्ड हिमालयन 650 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत 
राॅयल एनफील्ड हिमालयन 650 को अगले साल लॉन्च किया जा सकता है (तस्वीर: राॅयल एनफील्ड)

राॅयल एनफील्ड हिमालयन 650 की टेस्टिंग में दिखी झलक, जानिए क्या होगी खासियत 

Dec 31, 2024
01:39 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की आगामी हिमालयन 650 बाइक को दक्षिणी यूरोप में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। सामने आई तस्वीरों में एडवेंचर टूरर के डिजाइन और फीचर्स की झलक मिली है। यह कंपनी की सबसे प्रीमियम मोटरसाइकिल हाेगी, जिसमें अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ यह बेहतर प्रदर्शन करते हुए मिडिलवेट एडवेंचर सेगमेंट में दस्तक देगी। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 650 के टेस्ट म्यूल को अतिरिक्त सेंसर और सस्पेंशन के लिए आगे एडजेस्टेबल इनवर्टेड फोर्क्स के साथ देखा गया है।

ब्रेकिंग सिस्टम 

पहली बार मिलेगा ऐसा ब्रेकिंग सिस्टम 

परीक्षण मॉडल लगभग उत्पादन के लिए तैयार प्रतीत होता है, जिससे पता चलता है इसमें जो कुछ देखा है वह अंतिम उत्पाद में भी होगा। इसमें नया चेसिस नजर आता है, जिसमें लिंकेज के साथ पीछे की तरफ बेहतर सस्पेंशन के लिए सीधी मोनोशॉक यूनिट है। बाइक आगे 19-इंच और पीछे 17-इंच के व्हील सेटअप से लैस होगी। ब्रेकिंग के लिए आगे पेटल-टाइप रोटर्स के साथ ड्यूल डिस्क ब्रेक की सुविधा होगी, जो रॉयल एनफील्ड बाइक में पहली बार है।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

लेटेस्ट बाइक में बैठने की व्यवस्था भी अलग दिखती है, जिसमें एक स्टेप्ड पीछे की सीट और लंबी दूरी के आराम के लिए राइडर सीट को नीचे रखा गया है। नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन में अन्य बड़ी बाइक्स के समान 648cc, ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 47hp की पावर और 52Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। इसे 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और कीमत लगभग 4 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी।