रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 के इंजन आउटपुट का हुआ खुलासा, 7 नवंबर को होगी लॉन्च
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 7 नवंबर को भारतीय बाजार में नई हिमालयन 452 लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। अब कंपनी ने इस बाइक के नए इंजन के पावर और टॉर्क आउटपुट का खुलासा कर दिया है।
दोपहिया वाहन का 451.65cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन 8,000rpm पर 40bhp की पावर और 5,000rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
लेटेस्ट बाइक का पावर आउटपुट मौजूदा हिमालयन 411 की तुलना में अधिक है।
पावरट्रेन
मौजूदा मॉडल से इतना अलग है इंजन
रॉयल एनफील्ड ने इंजन को लो-एंड टॉर्क के लिए ट्यून किया है। यह 3,000rpm पर कम से कम 35Nm का टॉर्क देता है, जबकि पीक टॉर्क 5,000rpm पर आता है और फिर टॉर्क कम हो जाता है।
इंजन को शेरपा 450 नाम दिया है, जिसकी तुलना मौजूदा रॉयल एनफील्ड हिमालयन और स्क्रैम 411 के LS 410 इंजन से की गई है।
LS 410 इंजन 4,000rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है, जबकि 23.97bhp का अधिकतम पावर आउटपुट है।
फीचर
इन फीचर्स के साथ आएगी हिमालयन
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 को ऑफ-रोड और टूरिंग के लिए बनाया गया है। इसका अगला पहिया 21-इंच और पिछला पहिया 17-इंच का है।
सस्पेंशन के लिए आगे शोवा अप-साइड डाउन फोर्क्स और पीछे मोनोशॉक यूनिट दी गई है। ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलेंगे और ड्यूल-चैनल ABS की सुविधा होगी।
जेरी कैन रखने के लिए इसमें एक्सोस्केलेटन, LED लाइटिंग और नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी मिलेगा। इसकी कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।