रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 रैली की एक्सेसरीज आई सामने, जानिए क्या मिलेगा
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की नई हिमालयन 452 बाइक की लॉन्चिंग तारीख नजदीक आने के साथ रोजाना इससे जुड़ी नई जानकारियां सामने आ रही हैं। कंपनी इसे रैली-रेडी बनाने के लिए एक्सेसरीज की एक सीरीज पेश की है। इसमें रैली हिमालयन 452 में रैली सीट और रैली बैक पैनल शामिल है। इन पार्ट्स को बाइक बुक करते समय खरीदा जा सकता है। एक्सेसरीज में रैली हैंडलबार, नकल गार्ड, हेडलाइट ग्रिल, सम्प गार्ड, एरो एग्जॉस्ट और रेडिएटर कवर मिलेगा।
नई हिमालयन बाइक में होंगे ये फीचर
आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक के फीचर्स की बात करें तो इसमें राइड-बाय-वायर और फुल LED लाइटिंग सेटअप, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटीग्रेटेड टेललाइट होगी। लेटेस्ट बाइक स्विचेबल ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4-इंज की फुली डिजिटल TFT स्क्रीन, गूगल मैप्स और कॉल और SMS के लिए नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं से लैस होगी। इसमें सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क और दोनों सिरों पर व्हील ट्रैवल के साथ एक ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट शामिल है।
मिलेगा कंपनी का सबसे एडवांस इंजन
नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन में शेरपा 450cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 8,000rpm पर 40bhp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसका वजन 196 किलोग्राम और फ्यूल टैंक की क्षमता 17-लीटर है। इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है और एक्सेसरीज की कीमत लॉन्च के समय पता चलेगी। इस बाइक की डिलीवरी जनवरी में शुरू होने की उम्मीद है।