रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 इन रंगों के साथ होगी पेश, लॉन्च से पहले जानकारी लीक
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड अपनी नई हिमालयन 452 को 7 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है। इससे पहले बाइक के रंग विकल्पों की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हो गई हैं। इनसे पता चलता है कि आगामी राॅयल एनफील्ड हिमालयन बाइक 4 ड्यूल-टोन रंगों- पीला और काला, लाल और ग्रे, ग्रे और नीला और ग्रे के साथ सफेद का विकल्प मिलेगा। बाइक के पीले और काले रंग वाले मॉडल में गोल्डन रंग के स्पोक व्हील दिए गए हैं।
इन सुविधाओं के साथ आएगी नई हिमालयन बाइक
नई हिमालयन 452 में LED हेडलाइट, जेरी कैन होल्डर्स के साथ नया फ्यूल टैंक, स्प्लिट सीट और टू-पीस ग्रैब-रेल दिए गए हैं। इसके सफेद रंग वाले मॉडल में क्रॉस-स्पोक पहिये नजर आए हैं, जबकि बाकी 3 रंग विकल्पों में मौजूदा माॅडल जैसी यूनिट होगी। संभावना है कि रॉयल एनफील्ड बाइक में ट्यूब और ट्यूबलेस दोनों तरह के टायर पेश कर सकती है। इसमें फुल LED लाइटिंग, साइड स्टैंड कट-ऑफ, ABS, फुली डिजिटल कंसोल और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी होगी।
ऐसा होगा नई हिमालयन बाइक का इंजन
नई हिमालयन 452 में 451.65cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 39.57bhp की पावर और करीब 40-45Nm का टॉर्क पैदा करेगा। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। सस्पेंशन के लिए फ्रंट में USD फोर्क्स और रियर में एक ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट मिलेगी, जबकि ब्रेकिंग के लिए दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क ब्रेक होंगे। इसमें फ्रंट में 21-इंच और रियर में 17-इंच व्हील सेटअप दिया जा सकता है। बाइक की कीमत 2.50 लाख रुपये के आस-पास होने की उम्मीद है।