रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की एक्सेसरीज की कीमतों का खुलासा, कितने चुकाने होंगे दाम?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई हिमालयन 450 को पिछले महीने भारतीय बाजार में लाॅन्च किया था। इस बाइक की डिलीवरी भी शुरू कर दी गई है। साथ ही अब इसके लिए एक्सेसरीज की कीमत का भी खुलासा हो गया है। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कीमतें अपडेट की हैं। कंपनी बाइक पर एक्सेसरीज का रैली पैक भी पेश कर रही है। एक्सेसरीज में से सबसे महंगा ब्लैक एंड सिल्वर एडवेंचर पैनियर्स है।
इन सुविधाओं से लैस है हिमालयन 450
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के फीचर्स की बात करें तो इसमें राइड-बाय-वायर और फुल LED लाइटिंग सेटअप, टर्न इंडिकेटर्स के साथ इंटीग्रेटेड टेललाइट मिलती है। लेटेस्ट बाइक स्विचेबल ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 4-इंज की फुली डिजिटल TFT स्क्रीन, गूगल मैप्स और कॉल और SMS के लिए नोटिफिकेशन जैसी सुविधाओं से लैस है। इसमें सस्पेंशन के लिए USD फ्रंट फोर्क और दोनों सिरों पर व्हील ट्रैवल के साथ एक ऑफसेट मोनोशॉक यूनिट शामिल है।
हिमालयन 450 की इतनी हैं कीमतें
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 की शुरुआती कीमत 2.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। इसकी एक्सेसरीज की कीमत की बात करें तो ब्लैक एंड सिल्वर एडवेंचर पैनियर्स को 32,950 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि टॉप बॉक्स के लिए 23,250 रुपये देने होंगे। साथ ही सम्प गार्ड और इंजन गार्ड की कीमत 9,950 रुपये है, वहीं बड़े ब्लैक इंजन गार्ड की कीमत 4,750 रुपये है। इसके अलावा, एडवेंचर स्क्रीन के लिए 3,450 रुपये और हेडलाइट ग्रिल के लिए 3,950 रुपये चुकाने होंगे।