रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 2 वेरिएंट में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या होगा दोनों में अलग
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड 17 जुलाई को अपनी रोडस्टर गुरिल्ला 450 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इससे पहले बाइक को स्पेन में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे इसके बारे में काफी कुछ जानकारी मिली है।
आगामी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला के 2 माॅडल्स को अलग-अलग रंगों में देखा गया है और दोनों में 2 तरह के इंस्ट्रूमेंट कंसोल नजर आए हैं। संभावना है कि यह कम से कम 2 वेरिएंट में दस्तक देगी।
टॉप वेरिएंट
टॉप वेरिएंट में मिलेगा हिमालयन जैसा कंसोल
एक टेलीविजन विज्ञापन की शूटिंग में गुरिल्ला के बेस और टॉप वेरिएंट दिखाए गए हैं। इनमें से एक वेरिएंट को रेड-गोल्डन ड्यूल-टोन रंग में नजर आया है, जो शायद टॉप-स्पेक वेरिएंट होगा।
इसमें फ्यूल टैंक रेड और गोल्डन में और फ्रंट फेंडर को रेड रंग में तैयार किया है, जबकि टेल सेक्शन को गोल्डन रंग में रंगा गया है।
इस वेरिएंट में रॉयल एनफील्ड हिमालयन जैसी एक TFT स्क्रीन भी है, जो बिल्ट-इन गूगल मैप्स नेविगेशन की सुविधा प्रदान करेगा।
बेस वेरिएंट
बेस वेरिएंट में मिलेगा सेमी-एनालॉग डिस्प्ले
तस्वीरों में सामने आई दूसरी बाइक गुरिल्ला का बेस वेरिएंट माना जा रहा है, इसमें सिंगल-टोन लाइट ब्लू कलर दिया है और सेमी-एनालॉग डिस्प्ले मिलेगा।
इस वेरिएंट में एक पार्ट एनालॉग और अंदर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल है और इसमें एक ट्रिपर नेविगेशन पॉड भी है।
इसके अलावा दोपहिया वाहन को ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ 17-इंच के पहिये, टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और सिंगल-पीस सीट के साथ देखा गया है।
इसकी शुरुआती कीमत 2.3 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी।