रिओन प्रोग्राम के तहत पुरानी बाइक्स के कारोबार में उतरेगी रॉयल एनफील्ड
क्या है खबर?
क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड पुरानी बाइक्स के कारोबार में उतरने की तैयारी कर रही है।
इसके लिए कंपनी ने हाल ही में "रॉयल एनफील्ड रिओन" प्रोग्राम के ट्रेडमार्क के लिए आवेदन किया है। इस प्रोग्राम के तहत कंपनी पुरानी बाइक्स की गुणवत्ता जांचेगी और उन्हें सीमित अवधि की वारंटी के साथ बेचेगी।
जानकारी के अनुसार, कंपनी का लक्ष्य डुकाटी और ट्रायम्फ मोटरसाइकिल के समान बिजनेस मॉडल का पालन करना है।
आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
फायदा
रिओन प्रोग्राम से क्या फायदा होगा?
पुरानी बाइक्स की बिक्री के कारोबार में उतरने से कंपनी के साथ-साथ ग्राहकों को भी लाभ मिलने की उम्मीद है।
इस प्रोग्राम के तहत कंपनी को पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक्स की बिक्री करके देश में बढ़ते वेटिंग पीरियड और मांग पर नियंत्रण हासिल करने में मदद मिलेगी।
साथ ही इस प्रोग्राम का फायदा ग्राहकों को भी होगा, जिससे अब ग्राहक कम बजट में ब्रांड की बाइक खरीद सकेंगे और इन बाइक्स पर कंपनी वारंटी भी प्रदान करेगी।
ग्राहक
ग्राहकों को आकर्षित करेंगी कंपनी की पुरानी बाइक्स
वर्तमान में अधिकांश रॉयल एनफील्ड बाइक्स की ऑन-रोड कीमत 2 लाख रुपये से ऊपर है। कंपनी कुछ ऐसी बाइक्स लाने वाली है, जिनकी कीमत 3-4 लाख रुपये के आस-पास होगी।
ऐसे में कम कीमत पर प्रमाणित बाइक की पेशकश करके कंपनी उन खरीदारों को आकर्षित कर सकती है, जो अधिक कीमत के कारण कंपनी की नई बाइक्स नहीं खरीद सकते।
पुरानी बाइक बाजार में प्रवेश करके रॉयल एनफील्ड के पास अपनी बिक्री और लोकप्रियता को बढ़ाने का अवसर है।
नई बाइक
अगले महीने कंपनी ला रही है नई बाइक
रॉयल एनफील्ड अपनी नई बुलेट 350 बाइक को 1 सितंबर को लॉन्च करने वाली है। इसमें बदलाव की बात करें तो इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से थोड़ा अलग होगा।
इसमें सिंगल-पीस सीट, नए टेललैंप, एक आयताकार बैटरी बॉक्स मिलेगा, जबकि हेडलाइट के ऊपर हुड को हटा दिया गया है। साथ ही नई बुलेट 350 को फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर हाथ से पेंट की गई पिनस्ट्रिप्स के साथ विंटेज लुक मिलेगा।
इसकी कीमत की जानकारी अभी नहीं आई है।
न्यूजबाइट्स प्लस
अगले साल इलेक्ट्रिक बाइक लाएगी कंपनी
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अगले साल अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक भारत में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
कंपनी अपनी मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 सहित कई बाइक्स को इलेक्ट्रिक वेरिएंट में लाने वाली है। कंपनी इन बाइक्स के निर्माण के लिए एक नया L1A प्लेटफॉर्म भी बना कर रही है।