रॉयल एनफील्ड तैयार कर रही 2 नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म, उतारेगी धांसू बाइक्स
रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बाजार में दमदार एंट्री करने के लिए नए इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर काम कर रही है। इन्हें L1A और L1K कोडनेम दिया गया है। दोनों प्रोजेक्ट पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही ये अंतिम चरण में पहुंचने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, इस कार्य में तेजी लाने के लिए दोपहिया वाहन निर्माता ने EV टीम को काम करने के लिए चेन्नई स्थित कॉर्पोरेट मुख्यालय में एक पूरी मंजिल भी दे दी है।
L1A इलेक्ट्रिक बाइक वजन में होगी हल्की
ऑटोकार प्रोफेशनल की एक रिपोर्ट के अनुसार, L1A अब तक तैयार किए गए सबसे हल्के वाहन आर्किटेक्चर में से एक होगा। इसके अलावा, यह द्वितीय विश्व युद्ध के समय पेश हुई रॉयल एनफील्ड फ्लाइंग फ्ली बैज के साथ आ सकती है। इसे एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक बाइक के रूप में उतारा जा सकता है। L1A मॉडल अगले 6 महीनों में सड़कों पर आ जाएगा और यह सिंगल-सीटर कॉन्फिगरेशन, कम वजन, पर्याप्त रेंज और उत्कृष्ट प्रदर्शन देने वाला होगा।
L1K हो सकती है एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक
बाइक निर्माता की पाइपलाइन में दूसरा प्रोजेक्ट L1K है, जिसके एक एडवेंचर बाइक के फॉर्म फैक्टर को अपनाने की उम्मीद है। इसके पावरट्रेन का विकास पूरे जोरों पर है, जिसका लक्ष्य 9 किलोवाट की पावर पैदा करना है और यह कंपनी की मौजूदा 350cc बाइक्स के बराबर होगा। L1A और L1K में 60-120 वोल्ट क्षमता का बैटरी पैक मिल सकता है। कंपनी की सालाना इन बाइक्स की 60,000 यूनिट का उत्पादन करने की योजना है।