Page Loader
इस वित्त वर्ष में नहीं आएगी रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है कारण 
रॉयल एनफील्ड हिमालयन EV प्रोटोटाइप को पिछले साल प्रदर्शित किया गया था (तस्वीर: एक्स/@aboutevsdotcom)

इस वित्त वर्ष में नहीं आएगी रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए क्या है कारण 

May 14, 2024
09:45 am

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, यह इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन वित्त वर्ष 2024-25 में नहीं आएगा। कंपनी का मानना ​​है इलेक्ट्रिक स्कूटर्स की तुलना में इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल्स को मुख्यधारा में आने में अधिक समय लगेगा। वर्तमान में इलेक्ट्रिक बाइक के लिए कोई रुझान नहीं है। ऐसे में जब तक बैटरियां हल्की, सस्ती और पैकेजिंग में छोटी नहीं हो जातीं, तब तक बढ़ावा नहीं मिलेगा। इसलिए रॉयल एनफील्ड EV लाने में देरी कर रही है।

अलग टीम

एक अलग टीम करेगी इलेक्ट्रिक बाइक विकसित

क्लासिक बाइक निर्माता ने इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) के लिए अगल टीम भी बनाई है, जिसमें 100 इंजीनियर्स शामिल हैं। इसका नेतृत्व ओला इलेक्ट्रिक के पूर्व मुख्य तकनीकी अधिकारी (CTO) उमेश कृष्णप्पा कर रहे हैं, जबकि मुख्य विकास अधिकारी के रूप में डुकाटी के साथ काम कर चुके मारियो अल्विसी को नियुक्त किया है। रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी आयशर मोटर्स ने इलेक्ट्रिक बाइक विकसित करने के लिए स्पेनिश स्टार्क फ्यूचर में लगभग 10 प्रतिशत हिस्सेदारी भी हासिल कर ली है।

हिमालयन EV

हिमालयन पर आधारित होगी पहली EV

पिछले साल EICMA में रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन EV प्रोटोटाइप का प्रदर्शन किया था और कंपनी इसके पावरट्रेन और अन्य घटकों की टेस्टिंग की तैयारी भी शुरू करने की तैयारी कर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन हिमालयन होगा, जिसे 2025 के अंत तक या 2026 की शुरुआत में लाॅन्च किया जा सकता है। तमिलनाडु के चेय्यर में नई फैक्ट्री का विस्तार करने से पहले रॉयल एनफील्ड मौजूदा प्लांट में EVs का निर्माण कर सकती है।