Page Loader
रॉयल एनफील्ड हिमालयन होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब देगी दस्तक
रॉयल एनफील्ड हिमालयन कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक हो सकती है (तस्वीर: एक्स/@aboutevsdotcom)

रॉयल एनफील्ड हिमालयन होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए कब देगी दस्तक

May 11, 2024
11:36 am

क्या है खबर?

देश में इलेक्ट्रिक बाइक की बढ़ती मांग को देखते हुए रॉयल एनफील्ड भी इस बाजार में कदम रखने की तैयारी कर रही है। इसी योजना के तहत बाइक निर्माता ने पिछले साल EICMA में अपना पहला इलेक्ट्रिक बाइक कॉन्सेप्ट शोकेस किया था। दमदार बैटरी पैक के साथ इलेक्ट्रिक हिमालयन को पहली बार लोगों के सामने प्रदर्शित किया गया। रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में इस इलेक्ट्रिक बाइक का पहला वर्जन सड़कों पर आने वाला है।

इलेक्ट्रिक हिमालयन 

हिमालयन होगी कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक

एक ऑनलाइन रिपोर्ट के मुताबिक, EICMA 2023 में प्रदर्शित इलेक्ट्रिक हिमालयन वैश्विक स्तर पर पेश होने वाला कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक वाहन (ED) हो सकता है। इस दोपहिया वाहन के प्रोडक्शन वर्जन से इस साल के अंत तक पर्दा उठाया जा सकता है और लॉन्चिंग 2025 के मध्य तक होगी। कंपनी अब इसके उत्पादन चरण के करीब पहुंच गई है और संभावना है डिजाइन नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन के समान होगा, लेकिन टैंक के नीचे एक बैटरी पैक रखा जाएगा।

नया प्लेटफॉर्म 

बाइक में होगी हाई परफॉर्मेंस बैटरी होगी

आगामी इलेक्ट्रिक बाइक को नए L1A प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा, जिसे विकसित करने के लिए कंपनी ने स्पेन की स्टार्टअप स्टार्क मोटरसाइकिल से साझेदारी की है। बाइक में सबसे खास हाई परफॉर्मेंस बैटरी होगी, जो ज्यादा रेंज प्रदान करेगी। इसके अलावा लागत बढ़ने के कारण इसकी कीमत ICE मॉडल से 3 गुना ज्यादा करीब 5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास होगी। कंपनी की मीटियोर 350, क्लासिक 350 और हंटर 350 को भी इलेक्ट्रिक अवतार में उतारने की योजना है।