रॉयल एनफील्ड के लिए अच्छा रहा दिसंबर का महीना, बिक्री में हुआ 6.87 प्रतिशत का फायदा
दिग्गज भारतीय बाइक निर्माता रॉयल एनफील्ड ने दिसंबर की अपनी सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है। कंपनी के लिए दिसंबर, 2021 का महीना अच्छा रहा और 2020 के इसी महीने की तुलना में 6.87 प्रतिशत का फायदा हुआ है। बता दें कि पिछले महीने कंपनी ने कुल 73,739 यूनिट्स बाइक की बिक्री की है, जबकि दिसंबर, 2020 में 68,995 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई थी। आइए, कंपनी की सेल्स रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।
घरेलू बिक्री में आई है मामूली गिरावट
रॉयल एनफील्ड को कुल बिक्री में भले ही फायदा हुआ है, लेकिन कंपनी की घरेलू बिक्री में 0.47 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को जापान और दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों सहित कई प्रमुख बाजारों में पसंद किया जा रहा है। इससे कंपनी के निर्यात में भारी उछाल आया है और बिक्री के कुल आंकड़े बढ़े हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी जल्द ही कुछ दमदार बाइक्स को लॉन्च करने की योजना बना रही है।
निर्यात में हुई है बृद्धि
निर्यात की बात करें तो पिछले महीने कंपनी ने 8.552 यूनिट्स बाइक बाहर भेजी है, जो 2020 के दिसंबर में विदेशी बाजारों में भेजे गए 3,503 इकाइयों की तुलना में 144.13 प्रतिशत अधिक है। मासिक आधार पर भी कंपनी को बढ़त मिली है। नवंबर 2021 में कंपनी ने 6,824 यूनिट्स बाइक बाहर भेजी थी। वहीं, घरेलू बिक्री में रॉयल एनफील्ड को पिछले साल नवंबर और दिसंबर की तुलना में लगभग 45 प्रतिशत है।
कैसी थी नवंबर 2021 की बिक्री?
नवंबर 2021 में कंपनी ने 44,830 यूनिट्स की घरेलू बिक्री और 6,824 यूनिट्स के निर्यात के साथ कुल 51,564 यूनिट्स की बिक्री की थी। रॉयल एनफील्ड को नवंबर में मासिक आधार पर बिक्री में 16.84 प्रतिशत की मासिक बढ़त मिली थी।
फरवरी में लॉन्च होगी स्क्रैम 411 बाइक
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक स्क्रैम 411 को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया था। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है की इसके जल्द ही लॉन्च किया जायेगा। बाइक को डुअल टोन रेड-ब्लैक फ्यूल टैंक और बॉडी के बाकी पैनल को ब्लैक रंग दिया गया है। इसमें 411cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड SOHC इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 6,500rpm पर 24.3hp की पावर और 4,000 से 4,500rpm पर 32Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।