रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 बाॅबर बाइक जल्द देगी दस्तक, टेस्टिंग में दिखी झलक
रॉयल एनफील्ड ने हाल ही में अपडेटेड क्लासिक 350 बाइक से पर्दा उठाया है। अब कंपनी इस पर आधारित बॉबर बाइक ला रही है। इसे हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बॉबर स्टाइल बाइक में एप हैंगर हैंडलबार, स्प्लिट ग्रैब रेल के साथ गहरी स्कूप वाली सीट और सफेद दीवार वाले टायर्स दिखाई दिए हैं। इस बॉबर बाइक में सिंगल-पीस सीट मिलेगी, लेकिन टेस्ट म्यूल को वैकल्पिक पिलियन सीट के साथ देखा गया है।
नई क्लासिक 350 जैसे हो सकते हैं फीचर
इस बाॅबर बाइक में नई रॉयल एनफील्ड मक्लासिक 350 के समान हेडलाइट, टेल लाइट, गियर पोजिशन इंडिकेटर्स के लिए LED यूनिट मिल सकती है। इसके अलावा लेटेस्ट बाइक में एक USB चार्जिंग पोर्ट और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा सकती है। इस दोपहिया वाहन को क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है और सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर मिलेगा।
क्लासिक 350 के समान ही होगा पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड की इस बॉबर बाइक में क्लासिक 350 के समान 349cc, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। नई क्लासिक 350 बाइक की तरह ही इस दोपहिया वाहन में भी नए रंग विकल्प मिलने की उम्मीद है। प्रीमियम बाइक को इस साल के अंत तक लगभग 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाॅन्च किया जा सकता है।