2024 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से उठा पर्दा, जानिए कब होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड ने आज (12 अगस्त) 2024 क्लासिक 350 से पर्दा उठा दिया है। इसे 1 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। अपडेटेड मोटरसाइकिल में मैकेनिकल और बॉडीवर्क को बरकरार रखते हुए नए पेंट विकल्प और फीचर जोड़े हैं। नई क्लासिक 350 अब कंट्रास्ट क्रोम के साथ डार्क ग्रीन, जोधपुर ब्लू, मद्रास रेड, मेडेलियन ब्राउन, कमांडो सेंड और ब्लैक एंड ब्लैक रंग विकल्पों में उपलब्ध होगी। यह जावा 350, जावा 42 बेनेली इम्पीरियल 400, होंडा H'ness 350 से मुकाबला करेगी।
क्लासिक में मिली हैं LED लाइटिंग की सुविधा
नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में एक नया LED हेडलैंप और टेललाइट, एक USB चार्जिंग पोर्ट और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ 6-स्टेप प्रीलोड एडजस्टेबिलिटी के साथ ट्विन शॉक एब्जॉर्बर शामिल हैं। लेटेस्ट बाइक में ड्यूल-चैनल ABS के साथ टॉप वेरिएंट में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है, जबकि बेस ट्रिम सिंगल-चैनल ABS के साथ पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक से लैस है।
मौजूदा मॉडल के समान है पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड ने अपडेटेड क्लासिक 350 में 349cc, J-सीरीज, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 6,100rpm पर 20.2 bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। दोपहिया वाहन में 19-इंच के फ्रंट और 18-इंच के रियर स्पोक व्हील मिलते हैं, जबकि अलॉय व्हील चुनिंदा वेरिएंट में उपलब्ध हैं। नई क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।