रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की दिखी झलक, उत्पादन के लिए तैयार
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड की आगामी बुलेट 650 बाइक को पहली बार भारत में टेस्टिंग के दौरान रॉयल एनफील्ड गुरिला 450 के साथ देखा गया है। सामने आई तस्वीरों से पता चला है कि विदेश में देखे गए टेस्ट म्यूल की तुलना में भारत में दिखा मॉडल रियर ग्रैब रेल के साथ उत्पादन के लिए तैयार नजर आता है। कुछ फीचर्स को छोड़कर आगामी रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 और क्लासिक 650 के बीच बहुत कम अंतर मिलेंगे।
बुलेट 650 और क्लासिक 650 में मिलेगा यह अंतर
आगामी बुलेट 650 को अधिक रेट्रो रियर मडगार्ड मिलेगा, जबकि क्लासिक 650 को गोलाकार क्लासिक मडगार्ड के साथ उतारा जाएगा। लेटेस्ट बाइक्स में मुख्य अंतर सीट को लेकर है, जहां बुलेट 650 में पुराने जमाने की सिंगल-पीस सीट मिलेगी, जबकि क्लासिक 650 में आधुनिक लुक के साथ स्प्लिट सीट सेटअप होगा। दोनों मोटरसाइकिल्स में गोल हेडलाइट्स, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक, ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट, सुपर मीटियर 650 का मुख्य फ्रेम और साइड बॉडी पैनल और हेडलाइट स्पॉइलर होगा।
ऐसा होगा बुलेट 650 का पावरट्रेन
रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 में 648cc, ऑयल-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे स्लिपर क्लच और 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। क्लासिक 650 के इंजन और सस्पेंशन में अंतर हो सकता है। क्लासिक 650 में ट्रिपर डैश या ट्रिपर स्क्रीन की सुविधा होगी, लेकिन बुलेट 650 में यह फीचर नहीं मिलेगा। आगामी बुलेट की कीमत सुपर मीटियोर 650 की 3.63 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से कम रहेगी।