
रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 जुलाई में हो सकती है लॉन्च, जानिए क्या कुछ मिलेगा
क्या है खबर?
रॉयल एनफील्ड अपनी आगामी गुरिल्ला 450 नेकेड रोडस्टर बाइक को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। इसे कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।
हाल ही में रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला 450 को उत्पादन के लिए तैयार मॉडल के रूप में देखा गया है।
यह नई रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 के समान एक गोलाकार LED हेडलैंप, बड़े फ्यूल टैंक और टेललैंप के साथ आएगी।
आइये जानते हैं आगामी रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला में क्या कुछ मिलेगा।
फीचर्स
इन सुविधाओं के साथ आएगी गुरिल्ला
नई गुरिल्ला 450 में सिंगल-पीस सीट की सुविधा के अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्विचेबल रियर ABS, राइड मोड, राइड-बाय-वायर थ्रॉटल और एक साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट होगा।
साथ ही लेटेस्ट बाइक 17-इंच के अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर पर चलेगी।
दोपहिया वाहन में सस्पेंशन के लिए आगे अपसाइड-डाउन फोर्क्स और पीछे एक मोनोशॉक यूनिट दी गई है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ड्यूल-चैनल ABS सिस्टम के साथ फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
पावरट्रेन
ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन
नेकेड बाइक को पावर देने के लिए 452cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर DOHC इंजन दिया जा सकता है, जो 8,000rpm पर 40hp की पावर और 5,500rpm पर 40Nm का टॉर्क पैदा करता है।
ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा और इसमें मानक के रूप में असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलेगा।
गुरिल्ला 450 लगभग 2.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध होगी। यह ट्रायम्फ स्पीड 400, KTM ड्यूक 390 और हस्कवरना स्वार्टपिलेन 401 से मुकाबला करेगी।