रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 नए अवतार में कल होगी लॉन्च, जानिए क्या खास मिलेगा
रॉयल एनफील्ड शुक्रवार (1 सितंबर) को अपनी सबसे लोकप्रिय बाइक बुलेट 350 का नया मॉडल लॉन्च करने जा रही है। यह बुलेट एक नए चेसिस और J-सीरीज 350cc इंजन से लैस होगी, जिसमें मूल डिजाइन बरकरार रहने की उम्मीद है। यह बाइक 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें बेस वेरिएंट में क्रोम इंजन कवर मिलेगा, जबकि मिड वेरिएंट में टैंक पर गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग के साथ क्रोम-फिनिश इंजन होगा। टॉप-वेरिएंट 'कोप्पा पिन-स्ट्रिपिंग', 3D गोल्ड बैजिंग और ब्लैक-आउट इंजन के साथ आएगा।
इन फीचर्स से लैस होगी नई बुलेट
नई रॉयल एनफील्ड बुलेट को अपडेटेड सस्पेंशन के साथ क्लासिक 350 से डबल-क्रैडल चेसिस सेटअप मिलने की उम्मीद है। मोटरसाइकिल के मोटे टायरों से लैस किए जाने की संभावना है, जिसमें सामने 100 सेक्शन यूनिट और पीछे 120 सेक्शन यूनिट शामिल होगी। लीक हुए दस्तावेजों से पता चला है कि बाइक के बेस वेरिएंट में पीछे की तरफ सिंगल-चैनल ABS और एक ड्रम ब्रेक मिलेगा, जबकि अन्य दोनों वेरिएंट में पीछे की तरफ ड्यूल-चैनल ABS और डिस्क ब्रेक मिलेंगे।
बाइक में मिलेगा नया पावरट्रेन
नई बुलेट 350 बाइक एक नए 349cc, सिंगल-सिलेंडर, SOHC इंजन के साथ पेश की जा सकती है, जो 6,100rpm पर 20.2bhp की पावर और 4,000rpm पर 27Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है। इस पावरट्रेन को ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जा सकता है। इन बदलावों के साथ नई बुलेट बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से अधिक करीब 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रहने की उम्मीद है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को 1931 में लॉन्च किया गया और 20 साल बाद 1951 में इसने भारत में दस्तक दी। सबसे पहले इसे भारतीय सेना के लिए मंगवाया गया था और बाद में यह भारत के लोगों के लिए स्टेट्स सिंबल जैसी बन गई।