रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को मिला बटालियन ब्लैक रंग, जानिए और क्या किया है बदलाव
क्या है खबर?
दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी बुलेट 350 बाइक में एक नया रंग पेश किया है। अब यह रेट्रो-स्टाइल बाइक बटालियन ब्लैक रंग में उपलब्ध है।
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 के नए ब्लैक शेड और मिलिट्री ब्लैक में कोई अंतर नहीं है। अब यह बाइक इस कुल पांच ब्लैक शेड्स में उपलब्ध है।
बता दें, इस साल जनवरी में बुलेट बाइक को मिलिट्री सिल्वर ब्लैक और मिलिट्री सिल्वर रेड रंग में भी उतारा गया था।
फीचर
बाइक में मिलते हैं ऐसे फीचर
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में नई पेंट स्कीम जोड़ने के अलावा कोई अन्य बदलाव नहीं किया है। इसका नया मॉडल पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
इसमें सिंगल-पीस सीट और एक गोलाकार हैलोजन हेडलैंप मिलता है। बाइक के फ्यूल टैंक पर प्रसिद्ध मद्रास पट्टियां और मैटल से बना बुलेट 350 बैज दिया गया है।
दोपहिया वाहन का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर क्लासिक 350 के समान है, जो एनालॉग स्पीडोमीटर और डिजिटल डिस्प्ले के तौर पर काम करता है।
कीमत
नए रंग विकल्प की इतनी है कीमत
बुलेट 350 में 349cc, एयर-कूल्ड इंजन दिया है, जो 20.2bhp की पावर और 27Nm का टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
यह मोटरसाइकिल डबल क्रैडल फ्रेम पर बनाई गई है, जिसमें 19-18 इंच के स्पोक व्हील मिलते हैं। सस्पेंशन के लिए आगे टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल स्प्रिंग्स मिलती है, जबकि ब्रेकिंग के लिए डिस्क और ड्रम ब्रेक की सुविधा है।
बटालियन ब्लैक वेरिएंट की कीमत 1.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।