Page Loader
रॉयल एनफील्ड लाएगी नई बॉबर 350 बाइक, इन फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च 
रॉयल एनफील्ड लाएगी नई बॉबर 350 बाइक (तस्वीर: रॉयल एनफील्ड)

रॉयल एनफील्ड लाएगी नई बॉबर 350 बाइक, इन फीचर्स के साथ भारत में होगी लॉन्च 

लेखन अविनाश
Jul 26, 2023
05:50 pm

क्या है खबर?

क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने की योजना बना रही है। कंपनी आने वाले कुछ महीने में एक नई बॉबर 350 बाइक लॉन्च करने वाली है। वर्तमान में इस बाइक की टेस्टिंग चल रही है और इसे कई बार सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। कंपनी इस बाइक को 349cc इंजन के साथ लॉन्च कर सकती है। आइये जानते हैं इस बाइक में क्या कुछ मिलने की संभावना है।

लुक

बॉबर 350 को मिला है क्रूजर लुक 

डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग बाइक बॉबर 350 एक क्लासिक क्रूजर बाइक होगी। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी। इस बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें ऑल LED लाइटिंग सेटअप, USB चार्जर और नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।

इंजन

बाइक में मिलेगा 349cc का इंजन

रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की अपकमिंग बॉबर 350 को कंपनी के J-सीरीज प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। इसमें मौजूदा क्लासिक बुलेट मॉडल के समान 349cc का इंजन मिलेगा, जो 20.2ps की पावर और 27Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह बाइक करीब 110 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी और एक लीटर पेट्रोल में 25 किलोमीटर चलेगी।

फीचर्स

बाइक में मिलेंगे ये फीचर्स 

यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए रॉयल एनफील्ड बॉबर 350 बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। साथ ही सड़कों पर इसे स्किडिंग से बचने के लिए इसमें डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) से भी लैस किया जा सकता है। सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे डुअल शॉक एब्जॉर्बर को पैक मिलेंगे। इस बाइक को खास टूरिंग के लिए बनाया गया है।

जानकारी

इस कीमत पर लॉन्च होगी बाइक 

रॉयल एनफील्ड बॉबर 50 की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 2.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

न्यूजबाइट्स प्लस

2024 में लॉन्च करेगी अपनी पहली इलेक्ट्रिक बाइक

इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटो कंपनियां इस सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं। इसी बीच देश की दिग्गज रेट्रो बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। आने वाले समय में कंपनी कई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने वाली है। रिपोर्ट्स की मानें तो रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक 2024 में लॉन्च होगी और इसके लिए कंपनी लगभग 2,000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।