
टेस्टिंग के दौरान दिखीं रॉयल एनफील्ड की दो 650CC बाइक्स, जल्द होंगी लॉन्च
क्या है खबर?
भारतीय बाजार में अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए दिग्गज बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड तीन नई 650CC बाइक लॉन्च करने वाली है।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी इस समय अपनी 650 क्रूजर, मीटियोर 650 और शॉटगन 650 बाइक्स पर काम कर रही है।
वर्तमान में कंपनी की दो बाइक्स- 650 क्रूजर, सुपर मीटियोर 650 को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जल्द ही दस्तक दे सकती हैं।
#1
रॉयल एनफील्ड क्रूजर 650
टेस्टिंग के दौरान देखा गया क्रूजर मॉडल बिना किसी कैमोफ्लेज के था, जिससे इसके लुक को साफ देखा जा सकता था।
बाइक रॉयल एनफील्ड के सिग्नेचर रेट्रो फीचर्स जैसे राउंड हेडलैंप और रियर व्यू मिरर, टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक और वाइड रियर मडगार्ड के साथ नजर आई है। इसमें LED हेडलाइट के अलावा ब्लिंकर में हैलोजन बल्ब मिलेंगे।
बाइक में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा।
#2
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650
रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियोर 650 को ऑफ-रोडिंग के लिए बनाया गया है। इसमें हेलोजन हेडलैंप, मिड-सेट फुटपेग और वायर-स्पोक व्हील्स जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं।
बता दें कि इसके अलॉय व्हील और टायर्स के साइज 650 क्रूजर से अलग होंगे। वहीं, 650cc क्रूजर के विपरीत यह स्पोर्टी मैट ब्लैक फिनिश में आएगी।
कंपनी ने इस बाइक को ट्विन डाउनट्यूब फ्रेम पर बनाया है और इसमें टियरड्रॉप के शेप का फ्यूल टैंक, डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और पारदर्शी विंडस्क्रीन मिलेगा।
इंजन
एक जैसे इंजन के साथ आएंगी दोनों बाइक्स
रॉयल एनफील्ड की दोनों बाइक्स 648cc वाले पैरेलल-ट्विन, एयर और ऑयल-कूल्ड इंजन द्वारा संचालित किए जाएंगे, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है। हालांकि, दोनों बाइक्स के पावर आउटपुट में थोड़े बदलाव देखे जा सकते हैं।
ट्रांसमिशन को सरल बनाने के लिए बाइक के इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। इस इंजन के साथ दोनों बाइक्स 210 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ चल सकती हैं।
फीचर्स
दोनों बाइक्स में मिलेंगे ये फीचर्स
बता दें कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स बेहद सुरक्षित और मजबूत होती हैं। राइडर की सुरक्षा के लिए दोनों ही बाइक्स में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
साथ ही ब्रेक लगाने के दौरान बेहतर संचालन के लिए ड्यूल चैनल एंटी ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल किया गया है।
सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए बाइक में आगे की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे के छोर पर दो तरफा स्प्रिंग्स सिस्टम भी दिया गया है।
जानकारी
क्या होगी इनकी कीमत?
रॉयल एनफील्ड की दोनों बाइक्स की कीमत के बारे में कोई भी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। हालांकि अनुमान है कि इसे भारत में इनकी कीमत 4 लाख से 5 लाख रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हो चुकी है शॉटगन 650
डिजाइन की बात करें तो रॉयल एनफील्ड शॉटगन में टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार, स्प्लिट-स्टाइल सीट, ट्विन एग्जॉस्ट सिस्टम और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा उपलब्ध होगी।
बाइक में गोल हेडलाइट के साथ-साथ टेललाइट, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा।
शॉटगन को 648cc वाले पैरेलल-ट्विन इंजन द्वारा संचालित किया जाएगा, जो अधिकतम 47hp की पावर और 52Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।