रॉयल इनफील्ड ने बढ़ाई अपनी बाइकों की कीमत, हुई इतनी मंहगी
बढ़ती हुई उत्पादन लागतों के चलते कई ऑटो मोबाइल कंपनियों ने अपनी बाइकों के दाम बढ़ा दिए हैं और अब रॉयल इनफील्ड ने भी अपनी कुछ बाइकों के प्रीमियम मॉडल्स के दामों को बढ़ाया है। रॉयल इनफील्ड ने मेटॉर 350, इंटरसेप्टर 650 और कॉन्टिनेंटल GT650 की कीमतों को बढ़ाया है। मेटॉर 350 में सर्वाधिक 8,400 रुपये की वृद्धि हुई है। आइये जानते हैं सभी बाइकों की कीमत और फीचर्स के बारे में।
रॉयल इनफील्ड मेटॉर 350: नई कीमत- 1.92 लाख रुपये
रॉयल इनफील्ड मेटॉर 350 की कीमत में 8,405 रुपये की वृद्धि हुई है। इसे ट्विन डाउनट्यूब स्पाइन फ्रेम बॉडी पर तैयार किया गया है। इस बाइक में टियरड्रॉप शेप्ड फ्यूल टैंक, अडजेस्टबल ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, LED हेडलाइट और डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल सुविधाएं दी गई हैं। इसमें 349cc का इंजन दिया गया है जो 20.1 हॉर्सपावर से 27Nm का टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिए इसके दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650: नई कीमत- 2.82 लाख रुपये
रॉयल इनफील्ड इंटरसेप्टर 650 की कीमत में 6,486 रुपये का इजाफा हुआ है। इस बाइक को फ्लैट टाइप सीट, ट्विन क्रूम एग्जॉस्ट, 18 इंच के स्पोक्ड व्हील, राउंडेड हाइलोजन हेडलैंप और सेमी डिजिटल इंस्ट्रुमेंट पैनल के द्वारा पुरानी डिजाइन का लुक दिया गया है। इसमें 648cc एयर/ऑयल कूल्ड इंजन लगाया गया है जो 47 हॉर्सपावर पर 52Nm का टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये बाइक के दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650: शुरुआती कीमत- 2.98 लाख रुपये
रॉयल इनफील्ड कॉन्टिनेंटल GT650 की कीमत में 6,809 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। इस कैफे रेसर बाइक को सिंगल सीटर कॉन्फिगरेशन, ट्विन एग्जॉस्ट, स्क्लपटेड फ्यूल टैंक, डिजिटल एनालॉग इंस्ट्रुमेंट कंसोल और एक हाइलोजन हेडलैंप जैसे फीचर्स के साथ डिजाइन किया गया है। बाइक में 648cc का इंजन लगाया गया है जो 47 हॉर्सपावर की क्षमता से 52Nm का टार्क उत्पन्न करता है। सुरक्षा के लिये बाइक के दोनों पहियों में डुअल चैनल ABS के साथ डिस्क ब्रेक दिया गया है।
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 भी हुई मंहगी
इस हफ्ते की शुरुआत में रॉयल इनफील्ड ने क्लासिक 350 की कीमत में 8,362 रुपये की वृद्धि की थी। इसके सिंगल चैनल ABS मॉडल की शुरुआती कीमत 1,79,782 रुपये और डुअल चैनल ABS मॉडल की शुरुआती कीमत 2,06,962 रुपये हो गई है।