
रॉयल इनफील्ड ने बढ़ाई क्लासिक 350 की कीमत, नया मॉडल लॉन्च करने की योजना
क्या है खबर?
भारत की मशहूर बाइक निर्माता कंपनी रॉयल इनफील्ड ने अपनी सबसे पॉपुलर बाइकों में से एक क्लासिक 350 की कीमतों को बढ़ा दिया है।
कंपनी ने इस बाइक की पिछली कीमत में 8,362 रुपये तक की वृद्धि की है।
कच्चे माल की मंहगाई के चलते बाइक मैन्युफैक्चरिंग की लागत बढ़ गयी थी, जिस वजह से कंपनी को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा।
इससे पहले अप्रैल में भी इस बाइक की कीमत में 5,992 रुपये का इजाफा किया गया था।
जानकारी
क्लासिक 350 का नेक्सट जनरेशन मॉडल लॉन्च करेगी कंपनी
रॉयल इनफील्ड क्लासिक 350 का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने जा रही है। लॉन्च होने वाले नए मॉडल में कंपनी ने कई सारे बदलाव भी किए हैं।
सबसे बड़ा बदलाव बाइक के इंजन में किया गया है। नये मॉडल की बाइक को 349cc सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड लॉन्ग स्ट्रोक इंजन के साथ पेश किया जायेगा।
यह अपडेटेड इंजन 20.2 हॉर्सपावर की क्षमता से 27Nm का अधिकतम टार्क जनरेट कर सकता है। बाइक में 5-स्पीड गियर बाक्स भी दिया जाएगा।
फीचर्स
नये मॉडल में होगें यह खास फीचर्स
नई क्लासिक 350 में कुछ खास तरह के नये फीचर्स भी देखने को मिलेगें, जो इससे पहले के मॉडल्स में नहीं दिये गये थे।
नये मॉडल की बाइक में राइडिंग के वक्त वाइब्रेशन की दिक्क्त को दूर कर दिया गया है, जिससे कि और स्मूद राइड का मजा लिया जा सके।
इसके साथ ही इसमें ट्रिपर नेविगेशन सिस्टम दिया जाएगा। इसमें अपने फोन से ही रॉयल इनफील्ड ऐप के माध्यम से नेविगेशन समेत अन्य फीचर्स को एक्सेस किया जा सकेगा।
प्राइस
इस कीमत पर मिल रही है क्लासिक 350, होंडा की यह बाइक दे रही है टक्कर
कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब क्लासिक 350 की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत बढ़कर 1,79,782 रुपये हो गयी है। इससे पहले इस बाइक की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 1,71,420 रुपये थी।
कीमत बढ़ने के बाद भारतीय बाजार में इस बाइक को होंडा की H'Ness CB350 समेत कई दूसरी क्रूज बाइकों से भी कड़ी चुनौती मिलती हुई दिखाई दे रही है।
जाहिर है कि क्लासिक 350 रॉयल इनफील्ड की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइकों में से है।