Page Loader
रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक 5 रंगों में आएगी, जानिए कब होगी लॉन्च 
रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक 5 नवंबर को लॉन्च होगी

रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक 5 रंगों में आएगी, जानिए कब होगी लॉन्च 

Oct 29, 2024
02:45 pm

क्या है खबर?

रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर बियर 650 बाइक से 2024 EICMA में पर्दा उठेगा और 5 नवंबर को ही भारत के लिए इसकी कीमत घोषित की जा सकती है। इससे पहले स्क्रैम्बलर बाइक के बारे में काफी कुछ खुलासा हो चुका है और अब इसके रंग विकल्पों की जानकारी सामने आई है। नई रॉयल एनफील्ड बियर 650 बाइक 5 रंगों- ब्रॉडवॉक व्हाइट, पेट्रोल ग्रीन, वाइल्ड हनी, गोल्डन शैडो और टू फोर नाइन में उपलब्ध होगी। इन रंगों की कीमत अलग-अलग होगी।

फीचर 

ऐसे होंगे बाइक के फीचर 

बियर 650 रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 पर आधारित है, लेकिन इसमें ऑफ-रोड जरूरतों के अनुरूप कई बदलाव किए गए हैं। लेटेस्ट बाइक के पहिये अलग हैं और सस्पेंशन में ट्रैवल अधिक होने के कारण सीट की ऊंचाई बढ़ गई है। इसके अलावा दोपहिया वाहन में सस्पेशन के लिए आगे शोवा USD फोर्क्स होंगे, जबकि पीछे ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर मिलेंगे। मोटरसाइकिल में हिमालयन और गुरिल्ला के समान 4-इंच गोलाकार डैश मिलेगा, जो फोन कनेक्टिविटी, गूगल मैप्स, मीडिया कंट्रोल की सुविधा देगा।

पावरट्रेन 

ऐसा होगा बाइक का पावरट्रेन 

बियर 650 में अन्य 650cc बाइक्स के समान 648cc, पैरेलल-ट्विन पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़कर 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है। ब्रेकिंग के लिए स्पोक व्हील्स पर ड्यूल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा हैंडलबार रैक पर USB C-टाइप चार्जिंग पोर्ट और टू-इन-वन एग्जॉस्ट सेटअप और टैंक की क्षमता 13.6-लीटर होगी। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।