
रॉयल एनफील्ड बियर 650 का पहला लुक आया सामने, जानिए इसके फीचर
क्या है खबर?
दोपहिया वाहन निर्माता रॉयल एनफील्ड ने अपनी बियर 650 बाइक का पहला लुक जारी किया है। यह बाइक इटली में होने वाले EICMA 2024 में आधिकारिक तौर पर पेश की जाएगी।
कंपनी की ओर से जारी किए गए टीजर में रॉयल एनफील्ड की 650cc स्क्रैम्बलर बाइक के फीचर्स का खुलासा किया है।
यह रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 का हल्का और ऑफ-रोड वर्जन है और इसमें कई एडवांस सुविधाएं मिलती हैं। यह कंपनी के पोर्टफोलियो में 5वीं 650cc मोटरसाइकिल होगी।
फीचर
बियर 650 में मिलेगा ट्रिपर डैश
रॉयल एनफील्ड की ओर से अपने यूट्यूब चैनल पर जारी किए गए वीडियो में बियर 650 को सुनहरे रंग के अपसाइड डाउन (USD) फ्रंट फोर्क्स के साथ दिखाया है, जबकि पीछे ट्विन-शॉक एब्जॉर्बर मिलता है।
वीडियो में कई सिंगल-टोन और ड्यूल-टोन पेंट स्कीम्स भी दिखाई हैं। लेटेस्ट बाइक के वजन को कम रखने के लिए सिंगल एग्जॉस्ट पाइप का इस्तेमाल किया है।
इसमें 5-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी होगा, जो गूगल मैप्स और म्यूजिक फंक्शन में सपोर्ट करेगा।
पावरट्रेन
अन्य 650cc बाइक्स जैसा होगा पावरट्रेन
बियर 650 में अन्य 650cc बाइक्स के समान 648cc, पैरेलल-ट्विन पेट्रोल इंजन के साथ उतारा जाएगा, जो 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़कर 47bhp की पावर और 52Nm का टॉर्क पैदा करता है।
यह दोपहिया वाहन EICMA 2024 में आधिकारिक तौर पर पेश होगी और भारत में नवंबर में गोवा में होने वाले 2024 मोटोवर्स में प्रदर्शित किया जाएगा।
इसके बाद 2025 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत 3.5 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास रखी जा सकती है।