
रोल्स रॉयस स्पेक्टर ब्लैक बैज से उठा पर्दा, जानिए क्या है इसमें खास
क्या है खबर?
लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने इलेक्ट्रिक वाहन का हाई परफॉर्मेंस वर्जन स्पेक्टर ब्लैक बैज का खुलासा किया है।
मानक स्पेक्टर की तुलना में इसकी बढ़ी हुई पावर और टॉर्क के आंकड़े इसे अब तक का सबसे शक्तिशाली रोल्स रॉयस कार बनाते हैं। यह कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक ब्लैक बैज मॉडल है।
नए स्पिरिटेड मोड के माध्यम से टॉर्क 1,075Nm तक पहुंच जाता है, जिसकी मदद से गाड़ी महज 4.1 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।
लुक
ऐसा है गाड़ी का लुक
स्पेक्टर ब्लैक बैज में नया वेपर वॉयलेट पेंट और 23-इंच फोर्ज्ड एल्युमीनियम व्हील पेश किए हैं। इसके अलावा, ब्लैक-आउट स्पिरिट ऑफ एक्स्टसी लोगो और फ्रंट ग्रिल ब्लैक बैज वेरिएंट को अलग बनाते हैं।
साथ ही कंपनी इलेक्ट्रिक कार में खरीदारों को चुनने के लिए 44,000 रंगों का विकल्प भी दे रही है।
लेटेस्ट कार के केबिन में एक लिट-अप ग्रिल, ट्रेडप्लेट और डैशबोर्ड में एम्बेडेड 5,500 से अधिक 'स्टार', ड्राइवर डिस्प्ले और केबिन में अन्य जगह कार्बन फाइबर मिलता है।
रेंज
इतनी देती है रेंज
स्पेक्टर ब्लैक बैज में 102kWh बैटरी पैक दिया गया है को स्पेक्टर के साथ साझा करता है। इसकी मोटर 650bhp की पावर 1,075 Nm का टॉर्क पैदा करती है। यह 493 से 530 किलोमीटर के बीच रेंज देती है।
इसमें स्पिरिटेड मोड है, जो ड्राइवर को तीव्र, तात्कालिक एक्सलरेशन करने देता है। अतिरिक्त आउटपुट को संभालने के लिए चेसिस और स्टीयरिंग में भी बदलाव किए गए हैं।
भारत में इसकी कीमत 8.1 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) के आस-पास हो सकती है।