रोल्स रॉयस की स्पेक्टर EV ने पूरा किया 25 लाख किलोमीटर का टेस्ट, जल्द होगी लॉन्च
ब्रिटिश कंपनी रोल्स रॉयस की स्पेक्टर EV ने ग्लोब्ल टेस्टिंग पूरी कर ली है। इसके तहत इस इलेक्ट्रिक कार ने 25 लाख किलोमीटर की दूरी तय की है। यह धरती के 62 बार चक्कर लगाने के बराबर है। कंपनी की ओर से EV का लॉन्च करने से पहले विभिन्न मापदंड़ों के आधार पर टेस्ट किया है। कंपनी का कहना है कि इस दौरान स्पेक्टर ने -40 डिग्री से लेकर 50 डिग्री तक के तापमान को सहन किया है।
इलेक्ट्रिक कार में कई बार हुआ सुधार
लग्जरी कार कंपनी ने कहा कि टेस्टिंग के दौरान इसके ध्वनिक प्रदर्शन, कॉर्नरिंग के तहत कंपोजर और इसके चार्ज समय, इलेक्ट्रिक रेंज और टॉर्क डिलीवरी के लिए सटीक स्टीयरिंग से लेकर हर चीज में कई बार सुधार किए गए हैं। कंपनी के CEO टॉर्स्टन मुलर-ओटवोस ने कहा, "परफेक्ट EV प्राप्त करने के लिए स्पेक्टर हमारे इंजीनियरों के 'फिनिशिंग स्कूल' से गुजरी है और ऐसा करते हुए हमारे ब्रांड के इतिहास में सबसे अधिक मांग वाले टेस्ट को पूरा किया है।"