रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर हुई लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत
लग्जरी कार निर्माता रोल्स रॉयस ने दक्षिण कोरिया में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर लॉन्च कर दी है। कंपनी ने कहा है कि रोल्स-रॉयस को कोरियाई बाजार में सबसे ज्यादा बुकिंग मिली है और कंपनी इलेक्ट्रिक कार की चौथी तिमाही में डिलीवरी शुरू कर देगी। कंपनी के एशिया-पैसिफिक ऑपरेशंस के क्षेत्रीय निदेशक इरेन निक्केन ने कहा कि उनके लिए कोरिया के बाजार में अच्छी संभावना है, इसलिए इस कार को यहां लॉन्च किया गया है।
रोल्स रॉयस स्पेक्टर में मिलते हैं ये फीचर्स
राेल्स रॉयस स्पेक्टर में लंबा बोनट, स्पष्ट प्रोफाइल और एक फास्टबैक टेल मिलता है। EV के फ्रंट में कंपनी की कारों में अब तक की सबसे चौड़ी ग्रिल, रात में हल्की रोशनी के लिए 22 LEDs दी गई हैं। साथ ही कार में स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन, अल्ट्रा-स्लिम LED DRLs, एक नया डिजिटल इंटरफेस और रोल्स रॉयस स्पिरिट सॉफ्टवेयर के साथ बेस्पोक की सुविधा भी दी गई है। कोरिया में इसकी शुरुआती कीमत 620 मिलियन वॉन (करीब 4 करोड़ रुपये) है।