रोल्स रॉयस ने पेश की अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर, सिंगल चार्ज में चलेगी 418 किलोमीटर
क्या है खबर?
दिग्गज वाहन निर्माता रोल्स रॉयस ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को पेश कर दिया है। इस कार को रोल्स रॉयस स्पेक्टर EV नाम दिया गया है।
यह एक लग्जरी इलेक्ट्रिक गाड़ी है और इसमें अपमार्केट केबिन दिया गया है। इसमें पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का उपयोग किया गया है, जो 577hp की पावर जनरेट करने में सक्षम है। एक बार चार्ज करने पर यह गाड़ी 418 किलोमीटर तक चलेगी।
आइये इस गाड़ी के सभी फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है रोल्स रॉयस स्पेक्टर EV का लुक?
रोल्स रॉयस स्पेक्टर एक बड़ी कूपे कार है और इस कार का डिजाइन ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता के लोकप्रिय मॉडल व्रेथ के समान है।
स्पेक्टर की खिड़कियां रोल्स रॉयस की अन्य कारों की तुलना में अधिक गोल है। इसमें LED डे-टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ LED हेडलाइट्स भी दिए गए हैं। बता दें कि कार की ग्रिल भी काफी बड़ी नजर आ रही है।
इसमें डोर-माउंटेड ORVMs, शार्प बॉडी लाइन्स और एयरो-ऑप्टिमाइज़्ड 23-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
रेंज
सिंगल चार्ज में चलेगी 418 किलोमीटर
रोल्स रॉयस स्पेक्टर में पावरफुल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन को शामिल किया गया है। यह सेटअप 577hp की पावर और 900Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
इस सेटअप के साथ यह गाड़ी मात्र 4.4 सेकंड में 0 से 96 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। साथ ही यह प्रति चार्ज 418 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में भी सक्षम है। कंपनी अभी भी इस गाड़ी की टेस्टिंग कर रही है।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस है स्पेक्टर EV
केबिन के फीचर्स की बात करें तो स्पेक्टर EV में आरामदायक केबिन दिया गया है, जिसमें हाथ से डिजाइन की गई सीटें हैं।
इसमें 'स्पेक्टर' नेमप्लेट के साथ डैशबोर्ड पर वुडेन पैनल वाला डैशबोर्ड, 4,796 डॉट्स के साथ वैकल्पिक 'स्टारलाइट डोर्स' और मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील दिया गया है।
इसमें एक टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो 'स्पिरिट' नामक कनेक्टेड कार तकनीक के साथ एक डिजिटल इंटरफेस पर चलता है।
यात्रियों की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग भी उपलब्ध हैं।
जानकारी
क्या होगी इसकी कीमत?
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स की मानें तो इसकी शुरुआती कीमत लगभग 2.9 करोड़ रुपये के आसपास हो सकती है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के अनुसार, रोल्स रॉयल ने इस कार को 2.5 मिलियन किलोमीटर (25 लाख किमी) तक टेस्ट किया है, जो सामान्य रोल्स रॉयस कार के 400 सालों के औसत उपयोग के बराबर है।
इसके साथ ही दुनिया के कई हिस्सों में कार की टेस्टिंग की जा रही है।
टेस्टिंग का इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि अलग-अलग इलाकों, तापमान और ऊंचाई पर कार को ड्राइव करने में कोई दिक्कत न आए।