रोल्स रॉयस घोस्ट फेसलिफ्ट पर चल रहा काम, जानिए क्या मिलेगा बदलाव
ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस अपनी घोस्ट का फेसलिफ्ट मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। इस लग्जरी सेडान का वर्तमान जनरेशन का मॉडल 2021 में लॉन्च किया गया था। अब रोल्स रॉयस घोस्ट को मिड-लाइफ अपडेट के लिए तैयार किया जा रहा है। हाल ही में इस एंट्री-लेवल सेडान के फेसलिफ्ट मॉडल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें किए गए बदलावों की झलक मिलती है। इसमें कलिनन SUV के डिजाइन अपडेट और फीचर्स को शामिल किया जाएगा।
स्पेक्टर EV जैसे होंगे कई फीचर
फेसलिफ्टेड घोस्ट की ताजा तस्वीरों में नए लुक वाले बंपर के साथ एयर डैम पर हॉरिजॉन्टल स्लैट्स के साथ बदले हुए फ्रंट फेसिया मिलने की पुष्टि हुई है। साथ ही पतले और चौड़े हेडलैंप बड़ी ग्रिल से जुड़े हुए हैं। लेटेस्ट कार में हेडलैंप इंसर्ट ब्लैक-आउट एलिमेंट्स के साथ नए लगते हैं, जो मौजूदा मॉडल में नहीं मिलते। इसके अलावा नई आकार की क्रोम ग्रिल स्पेक्टर EV की तरह दिखती है और उसी की तरह चमकदार हो सकती है।
मौजूदा मॉडल के समान रहेगा पावरट्रेन
नई रोल्स रॉयस घोस्ट में टेललैंप्स में बदले हुए आकार और नए इंसर्ट को छोड़कर पीछे की तरफ कम बदलाव किए हैं। लाइटिंग अब स्पेक्टर के समान हैं, जो इसे आधुनिक लुक देती हैं। इसके अलावा पीछे के बंपर के डिजाइन में थोड़ा बदलाव किया है और एग्जॉस्ट टिप्स अब नीचे छिपी हुई हैं। लग्जरी कार का इंजन मौजूदा मॉडल के समान 6.6-लीटर, V12 जारी रहेगा। वर्तमान में भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 6.95 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) है।