
रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक अब 50 शहरों में होगी उपलब्ध, जानिए कंपनी की योजना
क्या है खबर?
रिवोल्ट मोटर्स ने अपनी रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की देश में पहुंच बढ़ाने के लिए आउटलेट्स की संख्या बढ़ाई है। अब यह बाइक 22 राज्यों में फैले 50 आउटलेट्स पर उपलब्ध होगी।
इसके साथ ही कंपनी का अगले तीन महीनों में 100 और आउटलेट खोलने का लक्ष्य है।
कंपनी ने हाल ही में इसकी बिक्री के लिए रायपुर, वापी, बहादुरगढ़, मुंबई, औरंगाबाद, कोटा, आगरा, झांसी, मेरठ, भुवनेश्वर, सूरत, देहरादून, गाजियाबाद और फरीदाबाद में 15 नए आउटलेट खोले हैं।
स्पीड
80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से दौड़ती है बाइक
RV400 में 3kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है। इसमें 3.24kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। बाइक प्रति चार्ज 156 किलोमीटर की रेंज देती है।
यह 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दौड़ती है। इस बाइक को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है।
इसको एक हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन को शामिल किया गया है।
इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।