रिवॉल्ट की इलेक्ट्रिक बाइक RV400 को मिला नया कलर ऑप्शन, जल्द शुरू होगी बुकिंग
क्या है खबर?
रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक के लिए एक नया कलर शेड पेश किया है।
इसकी जानकारी कंपनी के संस्थापक राहुल शर्मा ने ट्विटर पोस्ट से दी। यह भी पता चला है कि बाइक के लिए बुकिंग जल्द ही शुरू की जाएगी।
हालांकि कंपनी ने नए रंग के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन इसमें ब्लैक हाइलाइट्स के साथ एक सिल्वर बॉडी है। वहीं, मौजूदा बाइक रेड और ब्लैक के कॉम्बिनेशन में है।
फीचर्स
कई शानदार फीचर्स से लैस है यह बाइक
रिवॉल्ट मोटर्स ने अपनी इस बाइक को लाइटवेट सिंगल कार्डल फ्रेम पर डिजाइन किया है।
इसमें एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट, एक पिलर ग्रैब रेल और एक ओवल शेप की हेडलाइट है।
इसके अलावा बाइक में LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, DRLs, टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
ऑल-LED लाइटिंग सेटअप के अलावा बाइक एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और 17-इंच के अलॉय व्हील्स को भी स्पोर्ट करती है।
बैटरी रेंज
दमदार है बाइक की बैटरी पावर
रिवॉल्ट RV400 में 3,000 किलोवॉट बैटरी पैक है, जो 170Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करती है।
इसमें मिड ड्राइव मोटर टाइप और बेल्ट ड्राइव जैसी सुविधाएं हैं। फुल चार्ज होने में बाइक को 4.5 घंटे का समय लगता है।
बाइक की रेंज इको मोड पर 150 किलोमीटर सिंगल चार्ज, नॉर्मल मोड पर 100 किलोमीटर सिंगल चार्ज और स्पोर्ट मोड पर 85 किलोमीटर सिंगल चार्ज है।
साथ ही यह मात्र नौ रुपये के खर्च में 100 किलोमीटर की रेंज देती है।
सेफ्टी फीचर्स
RV400 को मिलते हैं तीन राइडिंग मोड्स
राइडर की सुरक्षा के लिए, रिवॉल्ट RV400 में सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग के लिए कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं।
बाइक पर सस्पेंशन ड्यूटी के लिए आगे की तरफ इनवर्टेड फोक और पीछे के छोर पर एक मोनो-शॉक यूनिट को जोड़ा गया है।
इतना ही नहीं बाइक को तीन राइडिंग मोड- इको, सिटी और स्पोर्ट से भी लैस किया गया है।
जानकारी
ये है RV400 की कीमत
इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलने के बाद इसकी कीमत में 28,000 रुपये की कटौती हुई है। इस तरह रिवॉल्ट RV400 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 90,799 रुपये है। फिलहाल यह बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है, पर जल्द ही इसकी बुकिंग शुरू की जाएगी।