रिवोल्ट RV1 बनाम ओला रोडस्टर X: दोनों में से कौन-सी है बेहतर इलेक्ट्रिक बाइक?
रिवोल्ट मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी RV1 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वेरिएंट्स- RV1 और RV1+ में पेश किया गया है। कंपनी बाइक और बैटरी पर 5 साल या 75,000 किलोमीटर की वारंटी और चार्जर पर 2 साल की वारंटी दे रही है। रिवोल्ट RV1 भारतीय बाजार में हाल ही में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक की रोडस्टर X बाइक से मुकाबला करेगी। बाइक्स की तुलना से जानें दोनों में से आपके लिए कौन-सी बेहतर है।
ऐसे हैं दोनों बाइक्स के फीचर
RV1 में हेडलाइट, टेल लाइट, DRL और टर्न इंडीकेटर LED यूनिट, ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ 6-इंच का डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। लेटेस्ट बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक, 3 राइडिंग मोड- इको, नाॅर्मल और स्पोर्ट के अलावा रिवर्स मोड मिलता है। दूसरी तरफ ओला रोडस्टर X में ऑल-LED लाइटिंग के साथ 4.3-इंच का LCD कंसोल दिया है, जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कनेक्टिविटी सुविधाएं प्रदान करता है। इसमें रिवर्स मोड, जियो और टाइम फेंसिंग के साथ मूवओएस5 सॉफ्टवेयर भी मिलेगा।
दोनों बाइक्स में कैसा है सस्पेंशन और ब्रेकिंग सिस्टम?
सस्पेंशन के लिए RV1 में आगे RSU टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की सुविधा दी गई है, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे-पीछे डिस्क ब्रेक के साथ 17-इंच के अलॉय व्हील, बड़ी सीट और मोटे टायर दिए गए हैं। दूसरी तरफ रोडस्टर X 17-इंच के अलॉय व्हील्स, सस्पेंशन के लिए आगे टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे ड्यूल स्प्रिंग्स उपलब्ध हैं। ब्रेकिंग के लिए आगे सिंगल-डिस्क और पीछे संयुक्त ब्रेकिंग सिस्टम के साथ ड्रम ब्रेक, फ्लैट और लंबी सीट मिलती है।
रिवोल्ट बाइक से ज्यादा रेंज देती है रोडस्टर X
RV1 को 2 बैटरी विकल्पों- 2.2kWh और 3.24kWh बैटरी पैक के साथ उतारा है, जो क्रमश: 100 किलोमीटर और 160 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। फास्ट चार्जर की मदद से इसकी बैटरी को 1.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। दूसरी तरफ ओला की इलेक्ट्रिक बाइक 3 बैटरी पैक विकल्पों- 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh में आती है। यह एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 200 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है।
कीमत में किफायती है ओला इलेक्ट्रिक बाइक
रिवोल्ट की नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 84,990 रुपये से शुरू होकर 99,990 रुपये तक जाती है, जबकि ओला रोडस्टर X को 74,999 रुपये से लेकर 99,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) के बीच कीमत पर खरीद सकते हैं। कीमत, फीचर और रेंज के मामले में रोडस्टर X रिवोल्ट की बाइक पर भारी पड़ती है। ओला बाइक में कनेक्टविटी सुविधाएं भी RV1 से बेहतर हैं। ऐसे में हमारा वोट ओला रोडस्टर X को जाता है।