ओला ने लॉन्च की पहली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर सीरीज, जानिए कितनी है कीमत
ओला इलेक्ट्रिक ने स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) को अपनी रोडस्टर सीरीज लॉन्च की है। इस सीरीज के तहत 3 मॉडल- रोडस्टर X, रोडस्टर, रोडस्टर प्रो पेश किए गए हैं। इनमें अगल-अलग बैटरी पैक के हिसाब से वेरिएंट मिलते हैं। इन बाइक्स के लिए बुकिंग खोल दी गई हैं। इनमें ओला रोडस्टर प्रो सबसे एडवांस फीचर्स से लैस है, जिसमें मूवOS 5 सॉफ्टवेयर अपडेट की शुरुआत के साथ, थ्री-स्टेप ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली कंट्रोल, जियोफेंसिंग और ADAS भी मिलेगा।
रोडस्टर प्रो में मिलती हैं ये खास सुविधाएं
रोडस्टर प्रो के फीचर्स की बात करें तो इसमें LED हेडलाइट, 10-इंच TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। बाइक में 4 राइड मोड- हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको दिए गए हैं। इलेक्ट्रिक बाइक में बैटरी को पेट्रोल से चलने वाली बाइक के इंजन की जगह रखा गया है। बाइक को स्टील फ्रेम पर तैयार किया है और सस्पेंशन के लिए आगे USD फोर्क और पीछे मोनोशॉक यूनिट है, जबकि ब्रेकिंग के लिए ABS के साथ डिस्क ब्रेक की सुविधा दी है।
रोडस्टर प्रो सिंगल चार्ज में देगी इतनी रेंज
ओला रोडस्टर प्रो 2 वेरिएंट्स- 8kWh और 16kWh में पेश किया है, जिन्हें 52kW की इलेक्ट्रिक मोटर (105Nm) से जोड़ा है। यह एक बार चार्ज करने पर अधिकतम 579 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। बाइक 1.2 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 194 किमी/घंटा है। इसके 8kWh वेरिएंट की कीमत 2 लाख रुपये और 16kWh की कीमत 2.5 लाख रुपये है। इस दोपहिया वाहन की डिलीवरी दिवाली पर शुरू होगी।
रोडस्टर X और रोडस्टर में मिलती हैं ये सुविधाएं
रोडस्टर X के फीचर्स की बात करें तो इसमें स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको राइडिंग मोड के साथ 18-इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। इसके अलावा 4.3-इंच LCD, ओला मैप्स नेविगेशन, एडवांस्ड रीजन, क्रूज कंट्रोल, DIY मोड, TPMS अलर्ट, OTA अपडेट, डिजिटल की अनलॉक भी होगा। दूसरी तरफ रोडस्टर में हाइपर, स्पोर्ट्स, नॉर्मल और इको मोड के साथ डायमंड-कट अलॉय व्हील दिए हैं। यह 6.8-इंच की TFT टचस्क्रीन, प्रॉक्सिमिटी अनलॉक, पार्टी मोड, टैम्पर अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स से लैस है।
एक बार चार्ज करने में पर इतनी दूर चलेगी रोडस्टर
ओला की अगली इलेक्ट्रिक बाइक रोडस्टर है, जिसे 2.5kWh, 4.5kWh और 6kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया है, जिन्हें 13kW इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा गया है। इसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर 248 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 126 किमी/घंटा है। रोडस्टर 2.2 सेकंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके 2.5kWh, 4.5kWh और 6kWh वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1.05 लाख, 1.2 लाख और 1.4 लाख रुपये है।
रोडस्टर X देगी इतनी राइडिंग रेंज
ओला इलेक्ट्रिक बाइक का किफायती मॉडल रोडस्टर X को 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh बैटरी पैक के साथ 3 वेरिएंट में उतारा है। इसमें 11kW की मोटर का इस्तेमाल किया गया है। यह सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड 124 किमी/घंटा है और यह 2.8 सेकेंड में 0-40 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh वेरिएंट की कीमत क्रमश: 74,999 रुपये, 84,999 रुपये और 99,999 रुपये (कीमतें, एक्स-शोरूम) है।