Page Loader
64 नए शहरों में लॉन्च होगी रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द शुरू होगी बुकिंग
64 शहरों में लॉन्च होगी रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक

64 नए शहरों में लॉन्च होगी रिवोल्ट RV400 इलेक्ट्रिक बाइक, जल्द शुरू होगी बुकिंग

लेखन अविनाश
Oct 16, 2021
08:35 pm

क्या है खबर?

रिवोल्ट मोटर्स भारतीय बाजार में अपनी RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की पहुंच बढ़ाने की तैयारी कर रही है। EV निर्माता कंपनी ने RV400 के रिटेल पॉइंट की सूची में 64 नए शहरों को जोड़ने की योजना बनाई है। कंपनी की यह इलेक्ट्रिक बाइक वर्तमान में केवल छह भारतीय शहरों में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी की योजना के अनुसार 2022 की शुरुआत तक कंपनी 70 शहरों में अपनी रिटेल पॉइंट्स खोलने की तैयारी कर रही है।

बुकिंग

सिर्फ दो घंटे में ही बिकी रिवॉल्ट की सभी RV400 ई-बाइक

जब पिछली बार कंपनी ने इस बाइक के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू किया था तो बुकिंग शुरू होने के महज दो घंटे में रिवॉल्ट मोटर्स ने 50 करोड़ रुपये की बुकिंग कर ली थी। दरअसल, FAME II के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों को मिली सब्सिडी के लागू होने के बाद रिवॉल्ट ने RV400 के दाम में 28,000 रुपये की भारी कटौती की थी और इस वजह से लोगों ने इस बाइक को बुक करना शुरू कर दिया था।

डिजाइन

कैसा है बाइक का डिजाइन?

रिवोल्ट RV400 को एक हल्के सिंगल क्रैडल फ्रेम पर बनाया गया है और इसमें मस्कुलर फ्यूल टैंक जैसे डिजाइन को शामिल किया गया है। बाइक में एक स्टेप-अप सिंगल-पीस सीट उपलब्ध है जिसमें पिलर ग्रैब रेल, हाई-सेट हैंडलबार और एक हेडलाइट दी गयी है। बाइक में माय रिवोल्ट ऐप के सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, लाइटिंग के लिए फुल-LED सेटअप और अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। बाइक का वजन लगभग 108 किलोग्राम है।

फीचर्स

मिलेगी 156 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की रेंज

यह बाइक 3.24KWh लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ आती है, जिसमें 3kW मोटर को शामिल किया गया है। इसमें 156 किलोमीटर प्रति चार्ज तक की ARAI-प्रमाणित रेंज और 85 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलती है। इस बाइक को चार्ज होने में करीब 4.5 घंटे का समय लगता है। इसके अतिरिक्त इसमें तीन राइडिंग मोड्स- इको, नॉर्मल और स्पोर्ट को शामिल किया गया है। इसके दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक और प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनोशॉक लगे हुए हैं।

फीचर्स

ये फीचर्स बनाते हैं बाइक को और भी खास

राइडर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और रेवोल्ट RV400 को सड़कों पर बेहतर संचालन प्रदान करने के लिए इस बाइक में कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम के साथ-साथ आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक लगाए गए है। मोटरसाइकिल के सस्पेंशन का ध्यान रखते हुए आगे की तरफ इन्वर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। FAME II मे सब्सिडी बढ़ने के बाद RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत में भारी गिरावट आयी थी।

जानकारी

क्या है इसकी कीमत?

भारत में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 90,799 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। यह बाइक फिलहाल छह शहरों दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, हैदराबाद, पुणे और चेन्नई में बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी 21 अक्टूबर से इस बाइक की बुकिंग फिर शुरू करने वाली है।