Page Loader
रेनो इंडिया करेगी लाइनअप को अपडेट, मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के लाएगी नई गाड़ियां
रेनो भारत में लाएगी हाइब्रिड गाड़ियां (तस्वीर: रेनो)

रेनो इंडिया करेगी लाइनअप को अपडेट, मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन के लाएगी नई गाड़ियां

लेखन अविनाश
Aug 21, 2023
12:37 pm

क्या है खबर?

भारतीय बाजार में अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए रेनो इंडिया अपनी आने वाली गाड़ियों में मजबूत हाइब्रिड पावरट्रेन पेश करेगी। इसके अलावा कंपनी साल 2024-25 तक देश में अपनी इलेक्ट्रिक क्विड भी बिक्री के लिए उतारेगी। यह जानकारी कंपनी के MD वेंकटराम मामिलापल्ल ने दी है। बता दें कि कुछ समय पहले ही रेनो ने अपनी डीजल गाड़ियों का उत्पादन बंद किया है और इस वजह से कंपनी जल्द ही कुछ नई हाइब्रिड कार ला सकती है।

बयान

इस बारे में वेंकटराम ने क्या कहा? 

इस बारे में जानकारी देने हुए वेंकटराम मामिलापल्ले ने कहा, "वर्तमान में हमारे पास नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल हैं। ये इंजन इथेनॉल से चलने के लिए तैयार हैं, जो E100 फ्यूल पर भी चलेंगे। जल्द ही हमारे पास भारतीय बाजार के लिए प्लग-इन हाइब्रिड और मजबूत हाइब्रिड मॉडल होंगे और आने वाले समय में हमारे लाइनअप में इलेक्ट्रिक वाहनों की एक श्रृंखला भी होगी।" ग्राहकों को कुशल कारें उपलब्ध कराने के लिए कंपनी यह कदम उठा रही है।

निवेश

निसान के साथ मिलकर 5,300 करोड़ रुपये निवेश करेगी कंपनी  

रेनो और निसान 2 छोटी इलेक्ट्रिक कारों सहित 6 नए मॉडल विकसित करने के लिए 5,300 करोड़ रुपये का निवेश भी कर रही हैं। इनमें से 3 कारें निसान की, जबकि अन्य 3 रेनो की होंगी। इसमें हाइब्रिड गाड़ियों का निर्माण भी शामिल है। बता दें कि मारुति सुजुकी, टोयोटा और होंडा के बाद रेनो चौथी कंपनी हो जाएगी, जो देश में मजबूत हाइब्रिड गाड़ियों का निर्माण करेगी। कंपनी हाइब्रिड इंजन को अपनी सभी आने वाली गाड़ियों में शामिल करेगी।

अपकमिंग मॉडल

रेनो की पहली हाइब्रिड गाड़ी हो सकती है डस्टर 

ऑटोकार इंडिया की मानें तो रेनो डस्टर हाइब्रिड इंजन के साथ देश में आने वाली कंपनी की पहली गाड़ी हो सकती है। कुछ समय पहले ही इस गाड़ी का उत्पादन बंद हुआ था और अब कंपनी इसे नए लुक और पावरट्रेन के साथ उतारने वाली है। इसमें 1.6-लीटर चार-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जिसे 9.8kWh बैटरी और दो इलेक्ट्रिक मोटर से जोड़ा जा सकता है। यह सेटअप 160hp पावर जनरेट करने में सक्षम होगा।

नई गाड़ियां

इन गाड़ियों के फेसलिफ्ट मॉडल पर भी काम कर रही है कंपनी 

जानकारी के अनुसार, रेनो देश में उपलब्ध अपनी सभी गाड़ियों को अपडेट करने की योजना भी बना रही है। कंपनी अगले साल अपनी क्विड, ट्राइबर और किगर को भी फेसलिफ्ट वेरिएंट में लॉन्च करने वाली है। कंपनी इन तीनों गाड़ियों में हाइब्रिड इंजन जोड़ सकती है। उसके अलावा कंपनी अपनी अरकाना कूपे कार को भी लॉन्च कर सकती है, जिसे CMF-B और भारत के लिए BO प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है।

न्यूजबाइट्स प्लस

हाइड्रोजन फ्यूल सेल कार पर भी काम कर रही कंपनी 

पिछले साल रेनो ने अपनी हाइड्रोजन कार के प्रोटोटाइप वर्जन रेनो स्कॉनिक विजन को पेश किया था। यह हाइड्रोजन फ्यूल सेल पर आधारित SUV है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस कार को 2030 के आस-पास लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है, जिसे 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें 16kW की फ्यूल सेल बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सिंगल चार्ज में 800 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।