हाइड्रोजन गाड़ियों की तरफ रेनो ने बढ़ाए कदम, टीज की पहली कॉन्सेप्ट कार
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी रेनो अब हाइड्रोजन-संचालित कारों की ओर ध्यान दे रही है। कंपनी ने हाल ही में एक कॉन्सेप्ट कार को टीज किया, जो कि कंबशन इंजन के साथ एक हाइड्रोजन कार है। रेनो ने अभी तक कॉन्सेप्ट कार के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जानकारी के मुताबिक कंपनी इस साल मई में इसे पेश करने की योजना बना रही है। बता दें कि हाइड्रोजन कारों में यह रेनो का पहला प्रयास है।
कार्बन उत्सर्जन कम करना है लक्ष्य
रेनो ने कॉन्सेप्ट के बारे में एक बयान जारी कर कहा, 'हाइड्रोजन इंजन के साथ यह रेनो ब्रांड द्वारा कार्बन उत्सर्जन को कम करने की दिशा में काम करने का प्रतीक है। साथ ही यह अर्थव्यवस्था, रिसाइकिल और रिसाइकिल मटेरियल के मामले में उनकी प्रगति का भी प्रतीक है।" बता दें कि कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए कावासाकी और यामाहा ने भी दोपहिया वाहनों के लिए हाइड्रोजन इंजन बनाने का फैसला लिया है।
मेगन की तरह दिखता है लुक
टीजर इमेज में हाइड्रोजन कॉन्सेप्ट कार के सामने की झलक दिखाई गई है, जिसमें साफ तौर पर कार का फ्रंट फेसिया और LED हेडलाइट्स को देखा जा सकता है। कॉन्सेप्ट कार ब्रांड की इलेक्ट्रिक कार मेगन से मिलती-जुलती है और इसमें मेगन के समान स्लिम हेडलाइट क्लस्टर के साथ एक क्रॉसओवर जैसी संरचना दिखाई देती है। बता दें कि मेगन में इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs, फ्लश डोर हैंडल्स और पीछे की तरफ फुल-विड्थ LED लाइट बार और शार्क-फिन एंटीना उपलब्ध है।
इस फीचर की भी मिली है जानकारी
रेनो कॉन्सेप्ट कार के साइड मिरर में रेगुलर ग्लास के बजाय कैमरे नजर आते हैं। हालांकि, इसके बारे में सही जानकारी इसके पेश होने के बाद ही पता चलेगा। इसके आलवा कंपनी 2030 तक अपने पूरे लाइनअप को इलेक्ट्रिक करने की योजना बना रही है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
इन दिनों रेनो मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कार मेगन E-टेक को लॉन्च करने की योजना बना रही है। कार को बेहद आकर्षक डिजाइन के साथ एक स्पोर्टी लुक में बनाया गया है और इसमें एक अपमार्केट केबिन है। यह दो बैटरी के विकल्प के साथ उपलब्ध होगी। इसकी 40kWh बैटरी पैक 300km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है, जबकि 60kWh की बैटरी पैक 470km प्रति चार्ज की रेंज प्रदान करती है। इसकी टॉप-स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है।