Page Loader
रेनो की नई डस्टर 2025 में दिवाली के आसपास होगी लॉन्च 
रेनो की नई डस्टर पहले से बड़ी होगी (तस्वीर: रेनो)

रेनो की नई डस्टर 2025 में दिवाली के आसपास होगी लॉन्च 

Apr 11, 2023
04:51 pm

क्या है खबर?

रेनो की नई जनरेशन की डस्टर को लाने की तैयार है। नई रेनो डस्टर 5/7-सीटर SUV हो सकती है। ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, इसका पहला मॉडल 2025 के दिवाली सीजन तक बाजार में उतारा जा सकता है। कंपनी शुरुआत में इसको पेट्रोल इंजन के साथ पेश करेगी और बाद में मांग बढ़ने पर हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में उतार सकती है। नई डस्टर को CMF-B प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा। कंपनी 2026 के मध्य तक इसके 3 मॉडल पेश करेगी।

डिजाइन 

पहले से बड़ी होगी नई डस्टर 

नई डस्टर का डिजाइन डेसिया बिगस्टर SUV से प्रेरित होगा, जिसमें LED लाइटिंग, इंटीग्रेटेड एल्यूमीनियम-स्टाइल स्किड प्लेट और कई बॉडी पैनल मिलते हैं। इसमें एक संकरी फ्रंट ग्रिल, LED हेडलैंप, एंगुलर फ्रंट बम्पर, बोल्ड साइड क्लैडिंग के साथ चौकोर व्हील आर्च, डोर पिलर इंटीग्रेटेड रियर डोर हैंडल, एक ट्विन पॉड-स्टाइल स्पॉइलर और Y-आकार के टेललैंप दिए जा सकते हैं। नया मॉडल मौजूदा डस्टर की तुलना में बड़ा होगा। इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।