
अगले साल भारत में लॉन्च होगी रेनो क्विड ई-टेक, पहली बार टेस्टिंग के दौरान आई नजर
क्या है खबर?
इलेक्ट्रिक गाड़ियों की लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता रेनो जल्द ही अपनी क्विड को इलेक्ट्रिक वेरिएंट ई-टेक में लॉन्च करने वाली है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो इसे अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह 295 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम होगी।
आइये इस कार के फीचर्स के बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है कार का लुक?
डिजाइन की बात करें तो क्विड ई-टेक में मस्कुलर बोनट के साथ रेनो ब्रांड का नया लोगो, LED हेडलाइट्स और बड़े एयर वेंट दिए गए हैं।
इसमें इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVM के साथ दिशा-निर्देशों के साथ रिवर्स पार्किंग कैमरा भी है, जो ड्राइवर को सब कुछ हैंड-फ्री तरीके से नियंत्रित करने में मदद करते हैं।
देखने में यह काफी हद तक मौजूदा पेट्रोल मॉडल जैसी दिखती है। हालांकि, इसमें सामने की तरफ बंद फ्रंट ग्रिल दिया गया है।
रेंज
फुल चार्ज में चलेगी 295 किलोमीटर
जानकारी के अनुसार यह इलेक्ट्रिक हैचबैक 26.8kWh बैटरी पैक के साथ आएगी। यह पॉवरट्रेन 44hp की पावर और 125Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
एक बार चार्ज करने पर यह 295 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने में सक्षम है। वहीं, शहर में यह 271 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।
कार में छोटी बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और फास्ट चार्जिंग की मदद से इसे काफी कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
केबिन की बात करें तो इसमें प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया गया है।
यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS और EBD , सीट बेल्ट रिमाइंडर, ओवरस्पीड अलर्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर और ड्राइवर साइड पायरो और लोड लिमिटर के साथ प्री-टेंशनर जैसे सेफ्टी फीचर्स हैं।
कार में 8-इंच का टचस्क्रीन पैनल मिलेगा, जो ऐपल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो जैसे कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने में सक्षम होगा।
जानकारी
भारत ने इस कीमत पर आएगी इलेक्ट्रिक क्विड
भारत में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे 10 लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
अपकमिंग कार
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन (EV) बाजार में रेनो ऑल-इलेक्ट्रिक मेगन ई-टेक के साथ प्रवेश करने पर विचार कर रही है।
मेगन इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए कंपनी द्वारा बनाई गई खास CMF-EV प्लेटफॉर्म पर बनी पहली कार है, जिसे पिछले साल म्यूनिख ऑटो शो में पेश किया गया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे भारत के लिए पूरी तरह से निर्मित यूनिट्स (CBU) के रूप में आयात किया जा सकता है और कार का डिजाइन मेगन ई-विजन कॉन्सेप्ट से प्रेरित है।