
अप्रैल में टाटा की ये कारें खरीदकर बचाएं अपने पैसे, मिल रहा डिस्काउंट
क्या है खबर?
मार्च में धामकेदार बिक्री करने के बाद अप्रैल में अपनी बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से टाटा मोटर्स ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर्स लेकर आई है।
कंपनी की लोकप्रिय कारों टियागो, टिगोर और नेक्सन आदि पर डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। कुछ कारों पर वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग डिस्काउंट भी है।
हालांकि, ये ऑफर्स 30 अप्रैल तक ये कारें खरीदने पर ही मिलेंगे।
ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए नीचे पढ़ें।
#1
टाटा टियागो (Tata Tiago)
अप्रैल में टाटा की टियागो खरीदने पर ग्राहक कुल 25,000 रुपये की बचत कर सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये का डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 86bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का टार्क देता है। साथ ही पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है।
इसकी कीमत 4.85 लाख रुपये से शुरू है।
#2
टाटा नेक्सन (Tata Nexon)
कंपनी की नेक्सन के डीजल वेरिएंट पर केवल 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा इस कार पर कोई अन्य डिस्काउंट नहीं दिया जा रहा है।
इसमें BS6 मानकों को पूरा करने वाला 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। यह छह स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होता है।
इसके बेस वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.80 लाख रुपये है।
#3
टाटा टिगोर (Tata Tigor)
अप्रैल में टाटा की टिगोर पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 15,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इस तरह इसे अभी खरीदने पर ग्राहकों के कुल 30,000 रुपये बच सकते हैं।
इसमें भी BS6 कंप्लायंट 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 84.5bhp की अधिकतम पावर और 113Nm का अधिकतम टार्क जनरेट करता है। यह इंजन पांच स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़ा होता है।
इसकी कीमत 5.49-7.63 लाख रुपये के बीच में है।
#4
टाटा हैरियर (Tata Harrier)
टाटा हैरियर पर वेरिएंट्स के अनुसार अलग-अलग ऑफर्स मिल रहे हैं।
इसके कैमो, डार्क एडिशन, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स को छोड़कर बाकी सभी पर 25,000 रुपये का डिस्काउंट और 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
वहीं, कैमो, डार्क एडिशन, XZ+ और XZA+ वेरिएंट्स पर केवर 40,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
इसमें 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है, जो 170bhp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है।
इसकी कीमत 13.99-20.45 लाख रुपये है।
अन्य कारें
इन कारों पर भी मिल रहा डिस्काउंट
टाटा के अलावा होंडा और मारुति सुजुकी की कारों पर भी डिस्काउंट समेत कई ऑफर्स मिल रहे हैं।
होंडा की अमेज, WR-V, सिटी और जैज पर कैश डिस्काउंट के साथ-साथ एक्सचेंज बोनस आदि ऑफर्स दिए जा रहे हैं।
वहीं, मारुति सुजुकी की लोकप्रिय कारों ऑल्टो, सेलेरियो, S-प्रेसो से लेकर ईको तक, कई मॉडल्स पर बेहतरीन छूट मिल रही है।
ध्यान रखें कि ये सभी ऑफर्स केवल 30 अप्रैल तक ही मान्य होंगे।