रेनो की गाड़ियों पर मिल रही 94,000 रुपये तक की छूट, जानिए ऑफर
जून महीने में कई कार निर्माता अपने मॉडलों पर भारी छूट प्रदान कर रही हैं। अब फ्रांस की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी रेनो भारतीय बाजार में अपनी बिक्री को बढ़ाने के लिए चुनिंदा गाड़ियों पर इस महीने 94,000 रुपये तक की छूट दे रही है। रेनो भारतीय बाजार में उपलब्ध अपनी तीन कारों क्विड हैचबैक, ट्राइबर MPV और किगर कॉम्पैक्ट SUV जैसे मॉडलों पर नकद छूट, कॉरपोरेट ऑफर और एक्सचेंज बेनिफिट जैसे लाभ दे रही है।
रेनो ट्राइबर पर मिल रही 94,000 रुपये तक की छूट
ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट के अनुसार रेनो की सब-4 मीटर ट्राइबर भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित MPVs में से एक है। इस दमदार MPV पर रेनो 40,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 44,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स उपलब्ध करा रही है। इसके अलावा स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत अपनी पुरानी कार स्क्रैप कराने पर कुल मिलाकर आपकी यह छूट लगभग 94,000 रुपये तक हो जाएगी। इस 7 सीटर MPV की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 5.88 लाख रुपये है।
रेनो क्विड पर 82,000 रुपये तक की बचत
क्विड रेनो की किफायती हैचबैक कार है और 2019 में इसका फेसलिफेट मॉडल लॉन्च हुआ था। यह कार दो इंजन विकल्पों 0.8cc और 1.0cc के साथ आती है। इस कार के 2021 मॉडल पर कंपनी 82,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 35,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 37,000 रुपये तक के लॉयल्टी बेनेफिट्स के साथ स्क्रैपेज पॉलिसी के तहत मिलने वाली छूट भी शामिल है। इसके 2022 मॉडल पर 30,000 रुपये का कैश डिस्काउंट है।
रेनो किगर की खरीद पर बचा सकते हैं 75,000 रुपये
पिछले साल लॉन्च हुई किगर ने रेनो की सफलता के लिये नए रास्ते खोले थे। इस कॉम्पैक्ट SUV में दो (1.0 लीटर टर्बो और 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड) इंजन विकल्प मिलते हैं। इस किफायती SUV पर 55,000 रुपये के लॉयल्टी बेनेफिट्स, 10,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट और स्क्रैपेज पॉलिसी जैसी अन्य छूट के साथ कुल मिलाकर 75,000 रुपये तक के ऑफर्स उपलब्ध हैं। इस कार की शुरुआती एक्स शोरुम कीमत 5.99 लाख रुपये है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
गौरतलब है कि कंपनी ने जून की शुरुआत में ही मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अपनी सभी कारों की कीमत में 17,500 रुपये तक की बढ़ोतरी की थी। पिछले छह महीनों में कंपनी की यह तीसरी वृद्धि थी।