रेनो की इन कारों पर मिल रही 80,000 रुपये तक की छूट
टाटा मोटर्स के बाद अब रेनो (Renault) भी भारत में बिक्री को बढ़ावा देने के लिए अपनी चुनिंदा गाड़ियों पर आकर्षक छूट दे रही है। कंपनी अपनी डीलरशिप पर मौजूद क्विड, ट्राइबर, किगर और डस्टर सहित कई मॉडलों पर आकर्षक ऑफर पेश कर रही है। कंपनी द्वारा दिया जा रहा लाभ नकद छूट, लॉयल्टी बोनस, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट के रूप में प्राप्त किए जा सकते हैं। आइये जानते है किन गाड़ियों पर मिल रहे ऑफर।
रेनो क्विड: कीमत 3.32 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा रेनो क्विड पर 20,000 रुपये नगद छूट सहित 40,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। कार के डिजाइन की बात करें तो कार में ब्लैक-आउट ग्रिल, रूफ रेल्स, LED हेडलाइट्स और डिजाइनर 14-इंच के व्हील्स हैं। यह दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है। इसका 999cc इंजन जो 67hp की पावर और 91Nm टॉर्क जनरेट करता है और इसका 799cc इंजन 53.3hp की पावर और 72Nm का टार्क जनरेट करता है।
रेनो ट्राइबर: कीमत 5.5 लाख रुपये से शुरू
रेनो ट्राइबर को 25,000 रुपये के नगद लाभ सहित 50,000 रुपये तक के एक्सचेंज बोनस के साथ खरीदा जा सकता है। कार में क्रोमेड ग्रिल, स्कल्प्टेड हुड, 15-इंच के अलॉय व्हील और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स दिए गए है। कार में चार एयरबैग के साथ 7-सीटर केबिन और 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट पैनल उपलब्ध है। इस SUV में BS6 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन है जो 71hp की पावर और 96Nm का टार्क उत्पन्न करता है।
रेनो किगर: कीमत 5.64 लाख रुपये से शुरू
रेनो किगर पर 10,000 रुपये कॉर्पोरेट छूट के साथ 20,000 रुपये के लॉयल्टी/एक्सचेंज बोनस दिए जा रहे हैं। कार में स्लीक ग्रिल, LED हेडलाइट्स, रूफ रेल्स और 16-इंच के अलॉय व्हील्स मिलते हैं। इसमें चार एयरबैग के साथ 5-सीटर केबिन और 8.0-इंच टचस्क्रीन भी दिए गए है। कार 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन पर चलता है जो 98.6hp की पावर और 152Nm का टार्क जनरेट करता है। इसका 1.0-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड इंजन 71hp की पावर और 96Nm का टार्क जनरेट करता है।
रेनो डस्टर: कीमत 9.86 लाख रुपये से शुरू
कंपनी द्वारा रेनो डस्टर पर 30,000 नगद छूट सहित 80,000 रुपये तक के कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिए जा रहे हैं। SUV में 3-स्लैट क्रोम ग्रिल, सिल्वर स्किड प्लेट्स, इंडिकेटर-माउंटेड ORVMs और 17-इंच के अलॉय व्हील मौजूद हैं। अंदर एक 7.0-इंच इंफोटेनमेंट पैनल और दो एयरबैग भी दिए गए हैं। इसका 1.3-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन 154h की पावर और 254Nm का टार्क जनरेट करता है और 1.5-लीटर इंजन 104.5hp की पावर और 142Nm का टार्क जनरेट करता है।