LOADING...
रेनो ने बनाई उड़ने वाली कार एयर-4, जानिए क्यों है खास
रेनो ने बनाई उड़ने वाली कार एयर-4

रेनो ने बनाई उड़ने वाली कार एयर-4, जानिए क्यों है खास

लेखन अविनाश
Nov 28, 2021
05:30 pm

क्या है खबर?

रेनो कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार रेनो 4L की 60वीं एनीवर्सरी सेलिब्रेट कर रही है और इस अवसर पर कंपनी ने कार का उड़ने वाला मॉडल पेश किया है। रेनो ने मोशन डिजाइन हब 'द आर्सेनल' के साथ मिलकर एक शो-कार बनाई है, जिसे रेनो एयर-4 नाम दिया गया है। बता दें कि रेनो ने 100 से अधिक देशों में 4L मॉडल की जबरदस्त बिक्री की है। इस मौके पर कंपनी ने इसका कॉन्सेप्ट मॉडल पेश किया है।

डिजाइन

4L के आधार पर बनाई गई है एयर-4 कार

रेनो ने कांसेप्ट मॉडल को पेश किया है और 'द आर्सेनल' ने साथ मिलकर यह अपने फ्यूचर फ्लाइंग कारों को डिजाइन कर सकती है। 4L के आधार पर बनाई गई एयर-4 कार उड़ने में सक्षम है और इसमें दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगाए गए हैं। एयर-4 की बात करें तो इसके ढांचे को हल्का रखने के लिए पूरी तरह कार्बन-फाइबर से बनाया गया है। इस फ्लाइंग कार में पायलट के साथ यात्री के बैठने की सीट दी गई है।

बैटरी

कार में मिलेगी 22,000mAh की बैटरी

आपको बता दें कि कार के रोटर्स को ऊर्जा देने के लिए इसमें 22,000mAh की लिथियम पॉलीमर बैटरी का इस्तेमाल किया गया है। यह फ्लाइंग कार 26 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से उड़ान भर सकती है। वहीं टेक ऑफ करते समय यह 14 मीटर प्रति सेकंड की रफ्तार से जमीन से ऊपर उठ सकती है। कार निर्माता का दावा है कि यह अधिकतम 700 मीटर की ऊंचाई पर उड़न भर सकती है।

Advertisement

अन्य कंपनियां

दौड़ में हैं विनता एयरोमोबिलिटी

खबर है कि विनता एयरोमोबिलिटी भी फ्लाइंग कार बनाने में जुटी हुई है। निर्माता का दावा है कि इस कार को जल्द से जल्द पेश किया जाएगा। फीचर्स की बात करें तो यह कार अधिकतम 1,300 किलोग्राम वजन के साथ उड़ान भर सकेगी और 120 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 60 मिनट तक उड़ने में सक्षम होगी। एक बार ईंधन भरने पर यह कार 100 किमी तक उड़ सकती है।

Advertisement

ओला

ओला इलेक्ट्रिक भी बनाएगी उड़ने वाली गाड़ियां

जिस तरह ऑटो सेक्टर प्रगति कर है, उसे देख कर बिलकुल कहा जा सकता है कि वह दिन दूर नहीं जब बाजारों में ऐसी गाड़ियां उपलब्ध होंगी, जो जमीन पर चलने के साथ-साथ आसमान में भी उड़ान भरेंगी। बहुत सी कंपनियां इस समय उड़ने वाली गाड़ियों पर काम कर रहीं है। ओला के ड्रीम प्रोजेक्ट में उड़ने वाली गाड़ियों को भी शामिल किया गया है और इन पर जल्द ही काम शुरू होगा।

Advertisement