रेनो-4 कांसेप्ट कार की टीजर इमेज जारी, 17 अक्टूबर को पेश होगी यह ऑफ-रोडिंग कार
क्या है खबर?
फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी रेनो जल्द ही एक पावरफुल ऑफ-रोडिंग कार रेनो 4 पेश करने वाली है। कंपनी ने इस कार की टीजर इमेज जारी कर यह जानकारी दी है। इसे 17 अक्टूबर को पेश किया जायेगा।
रेनो 4 को 1960 में लॉन्च हुई कंपनी की रेनो 4L के आधार पर बनाया गया है।
कंपनी 100 देशों में 4L मॉडल की जबरदस्त बिक्री कर चुकी है और इसे नए ऑफ-रोडिंग अवतार में उतारने वाली है।
डिजाइन
ऑफ-रोडिंग टायरों के साथ मिला है आकर्षक लुक
डिजाइन की बात करें तो अपकमिंग रेनो 4 में चंकी ऑफ-रोडिंग टायर दिए गए हैं। साथ ही इसमें रूफ-माउंटेड कार्गो के साथ बॉक्सी लुक दिया गया है।
लाइटिंग के लिए इसमें डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL) के साथ नए डिजाइन की LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स दिए गए हैं।
डायमेंशन के हिसाब से यह 3.6 मीटर लंबी होगी। वहीं, इस कांसेप्ट कार का ग्राउंड क्लीयरेंस भी अधिक होगा।
चार्जिंग
फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ आएगी कार
जानकारी के अनुसार, यह कार इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ आएगी। कंपनी इसमें 22,000mAh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल कर सकती है, जो एक बार चार्ज करने पर 350 से 400 किलोमीटर की रेंज प्रदान करेगी।
वहीं, इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक को शामिल किया जायेगा। इसकी मदद से कार को 40 मिनट से भी कम समय में 60 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में की भी आधिकारिक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।
फीचर्स
केबिन में मिलेंगे ये फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो रेनो 4 में प्रीमियम सीटों के साथ 5-सीटर केबिन दिया जा सकता है।
इसमें ऐपल कारप्ले और एंड्रायड ऑटो को सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ ऑटो LED हैडलैंप्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलेंगे।
सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), प्री-टेन्शनर और फाॅर्स-लिमिटर से लैस सीटबेल्ट्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल होल्ड और हिल डिसेंट कंट्रोल की सुविधा भी दी जा सकती है।
जानकारी
क्या होगी इस कार की कीमत?
भारतीय बाजार में इस कार की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत 30 से 35 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
4L के आधार पर बनाई गई है उड़ने वाली एयर-4 कार
पिछले साल रेनो ने एक कांसेप्ट मॉडल पेश किया था। 4L के आधार पर बनाई गई इस कार का नाम एयर-4 है और यह उड़ने में सक्षम है और इसमें दो ब्लेड वाले चार रोटर्स लगाए गए हैं।
एयर-4 की बात करें तो इसके ढांचे को हल्का रखने के लिए पूरी तरह कार्बन-फाइबर से बनाया गया है। इस फ्लाइंग कार में पायलट के साथ यात्री के बैठने की सीट दी गई है।