Page Loader
20 साल पुराने वाहनों पर ज्यादा लगेगा पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क, फिटनेस टेस्ट फीस भी बढ़ाई 
सरकार पुराने वाहनों को स्क्रैप करने को प्रोत्साहित करने के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क बढ़ाएगी (तस्वीर: एक्स/@Indianinfoguide)

20 साल पुराने वाहनों पर ज्यादा लगेगा पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क, फिटनेस टेस्ट फीस भी बढ़ाई 

Feb 11, 2025
02:37 pm

क्या है खबर?

पुराने और वायु प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने के उद्देश्य से सड़क परिवहन मंत्रालय ने एक मसौदा अधिसूचना जारी की है। इसके तहत 20 साल से अधिक पुराने वाहनों के लिए पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क में भारी वृद्धि का प्रस्ताव किया है। यह भारत स्टेज-II (BS-II) उत्सर्जन मानदंडों की शुरूआत से पहले निर्मित वाहनों के पर्यावरणीय प्रभाव को कम करने के सरकारी प्रयास का हिस्सा है। इससे मालिक पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए प्रोत्साहित होंगे।

बढ़ोतरी 

पंजीकरण शुल्क में हुई इतनी बढ़ोतरी 

नए मसौदा नियमों के तहत मंत्रालय ने प्रस्ताव दिया है कि 20 साल से अधिक पुरानी मोटरसाइकिलों के लिए पंजीकरण नवीनीकरण शुल्क बढ़कर 2,000 रुपये हो जाएगा। दूसरी तरफ पुरानी कारों के लिए नवीनीकरण शुल्क 10,000 रुपये देना होगा। मसौदे में 15 वर्ष से अधिक पुराने मध्यम कमर्शियल वाहनों के लिए 12,000 रुपये और भारी वाहनों के लिए 18,000 रुपये है। ये वाहन 20 वर्ष से अधिक पुराने हैं तो शुल्क दोगुना होकर क्रमशः 24,000 रुपये और 36,000 रुपये होगा।

फिटनेस टेस्ट शुल्क

फिटनेस टेस्ट फीस में भी हुआ इजाफा 

पंजीकरण शुल्क के अलावा सरकार ने निजी और कमर्शियल दोनों सहित 20 वर्ष से अधिक पुराने वाहनों के फिटनेस टेस्ट के शुल्क को दोगुना करने का भी प्रस्ताव दिया है। नए प्रस्ताव के तहत कमर्शियल बाइक्स को फिटनेस टेस्ट के लिए 8 से 15 वर्ष के बीच 1,000 रुपये और 15 वर्ष से अधिक पुरानी होने पर 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा। तिपहिया, कार और भारी वाहनों पर प्रस्तावित फीस 7,000 रुपये से 25,000 रुपये के बीच होगी।