Page Loader
रियलमी 11 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स 
रियलमी 11 प्रो में 5,000mAh की बैटरी दी गई है (तस्वीर: रियलमी)

रियलमी 11 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और सभी फीचर्स 

Jun 08, 2023
03:27 pm

क्या है खबर?

रियलमी 11 प्रो सीरीज भारत में लॉन्च हो गया है, जिसमें रियलमी 11 प्रो और रियलमी 11 प्रो+ मॉडल शामिल है। रियलमी के 11 प्रो स्मार्टफोन के 8GB+128GB, 8GB+256GB और 12GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमशः 23,999 रुपये, 24,999 रुपये और 27,999 रुपये है। दूसरी ओर, 11 प्रो+ के 8GB+256GB और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः 27,999 रुपये और 29,999 रुपये है। रियलमी 11 प्रो की बिक्री 16 जून से और 11 प्रो+ की बिक्री 15 जून से शुरू होगी।

फीचर्स

रियलमी 11 प्रो के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो में 120Hz रिफ्रेश रेट और 2400x1080 पिक्सल FHD+ रेजोल्यूशन सपोर्ट के साथ 6.7 इंच की AMOLED डिस्प्ले है। स्मार्टफोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 चिपसेट से लैस है और इसमें 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके रियर में डुअल रियर कैमरा सिस्टम है, जिसमें 108MP का मुख्य कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी क्लिक करने और वीडियो कॉल के लिए इसमें 16MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।

फीचर

रियलमी 11 प्रो+ के फीचर्स

रियलमी 11 प्रो+ में प्रो मॉडल के समान ही डिस्प्ले और चिपसेट दिया गया है। यह हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर चलता है और इसमें भी 5000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसमें 200MP का मुख्य कैमरा एक 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा के साथ दिया गया है। आगे की तरफ इसमें सेल्फी के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।