रेंज रोवर इवोक की कीमत में हुआ इजाफा, अब कितने चुकाने होंगे दाम?
कार निर्माता लैंड रोवर ने भारत में रेंज रोवर इवोक की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। 2-पंक्ति वाली लग्जरी SUV अब 98,000 रुपये तक महंगी हो गई है। यह गाड़ी पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों में सिंगल टॉप-स्पेक SE R-डायनामिक वेरिएंट में आती है और दोनों पर ही समान कीमत वृद्धि हुई है। इस कार की टॉप स्पीड 195 किमी/घंटा है और महज 8.5 सेकेंड में 0-100 किमी/घंटा की स्पीड हासिल करने में सक्षम है।
इन फीचर्स के साथ आती है रेंज रोवर इवोक
रेंज रोवर इवोक में स्कलप्टेड हुक, स्लीक क्रोम ग्रिल, DRLs के साथ नैरो LED हेडलाइट, एक वाइड एयर डैम और एक सिल्वर स्किड प्लेट मिलती है। इसके किनारे पर ब्लैक-ऑउट बी-पिलर्स, ORVMs, फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स दिये गये हैं। इसमें फोन सिग्नल बूस्टर वाला वायरलेस चार्जर, एयर प्यूरिफायर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही लग्जरी कार में 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और 10-इंच का टचस्क्रीन इनफोटमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है।
रेंज रोवर इवोक की नई कीमत: 73.07 लाख रुपये
रेंज रोवर इवोक SUV में 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.0-लीटर डीजल इंजन (178bhp/430Nm) दिया गया है। पेट्रोल पावरट्रेन को 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, जो 247bhp की पावर और 365Nm टॉर्क पैदा करता है। ट्रांसमिशन के लिए पूरी रेंज में 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स स्टैंडर्ड है। रेंज रोवर इवोक के SE R-डायनामिक पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स की कीमत 72.09 लाख रुपये से बढ़कर अब 73.07 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है।