भारत में लॉन्च हुई नई रेंज रोवर इवोक, जानिए कीमत और फीचर्स
लग्जरी कार निर्माता कंपनी जैगुआर की लैंड रोवर ने अपनी नई SUV रेंज रोवर इवोक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस SUV को दो वैरियंट- S और R-डायनमिक-SE में लॉन्च किया गया है। इस लग्जरी रेंज रोवर SUV को आकर्षक डिजाइन, रिफ्रेश्ड केबिन और कई सारे नए टेक फीचर्स के साथ बाजार में उतारा गया है। इसे डीजल और पेट्रोल दोनों ही तरह के विकल्पों में पेश किया गया है।
क्रोम ग्रिल और फ्लश-फिट डोर हैंडल वाला शानदार लुक
इस नई रेंज रोवर में स्कलप्टेड हुक, स्लीक क्रोम ग्रिल, DRLs के साथ नैरो LED हेडलाइट, एक वाइड एयर डैम और एक सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है, जो इसके बाहरी लुक को शानदार बनाता है। इसके किनारे पर ब्लैक-ऑउट बी-पिलर्स, ORVMs, फ्लश फिटेड डोर हैंडल्स दिये गये हैं। साथ ही इस कार में डिजाइनर पहियों का प्रयोग किया गया है। ब्लैक ट्रिम से जुड़ी रैप अराउंड टेल लाइट के साथ कार के पिछले हिस्से में शार्क-फिन एंटीना भी है।
ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिये मिलेगी शानदार स्पीड
रेंज रोवर इवोक में BS6-कॉम्पलिएंट 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 247 हॉर्सपावर के साथ 365Nm की टार्क जनरेट करेगा, वहीं इसका 2.0 लीटर डीजल इंजन 201 हॉर्सपावर के साथ 403Nm तक टार्क जनरेट करता है। इसमें ट्रांसमिशन ड्यूटी के लिये 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियर बॉक्स भी दिया गया है। इस कार की टॉप स्पीड 195 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है और मात्र 8.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में सक्षम है।
एयर प्यूरिफायर की सुविधा युक्त इंटीरियर
रेंज रोवर इवोक में फाइव सीटर केबिन दिया गया है। इसमें डीप गार्नेट और इबोनी थीम का अपहोल्सट्री, फोन सिग्नल बूस्टर वाला वायरलेस चार्जर, PM2.5 फिल्टर की सुविधा वाला एयर प्यूरिफायर, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल और मल्टीफंक्शनल स्टेयरिंग व्हील जैसे फीचर्स मौजूद हैं। साथ ही इसमें एक 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर और एक 10.0 इंच का टचस्क्रीन पीवी प्रो इनफोटमेंट सिस्टम भी लगा हुआ है। इसमें मल्टीपल एयरबैग्स और 360 डिग्री व्यू वाला 3D कैमरा भी मौजूद है।
क्या है कार की कीमत?
भारत में रेंज रोवर इवोक के डीजल वर्जन की कीमत 64.12 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गयी है। वहीं इसके पेट्रोल वर्जन की कीमत 66.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। आप आज से ही इस कार की ऑनलाइन बुकिंग कर इसकी डिलिवरी प्राप्त कर सकते हैं।