ऑटो एक्सपो में पेश हुई QJ SRK 400RR स्पोर्ट्स बाइक, KTM RC 390 को देगी टक्कर
चीन की वाहन निर्माता कंपनी QJ मोटर भारतीय बाजार में एक नई स्पोर्ट्स बाइक लॉन्च करने की योजना बना रही है। कंपनी ने 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी नई बाइक QJ SRK 400RR को पेश कर दिया है। देश में इसक बाइक का मुकाबला KTM RC 390 से होगा। यह बाइक 400cc का पैरेलल ट्विन इंजन दिया गया है। इस स्पोर्ट्स बाइक का वजन लगभग 191 किलोग्राम होगा। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है QJ SRK 400RR का लुक?
डिजाइन की बात करें तो QJ SRK 400RR में एक मस्कुलर फ्यूल टैंक, टर्न इंडिकेटर के साथ स्प्लिट हेडलाइट, एरोहेड-शेप्ड मिरर, स्प्लिट-स्टाइल सीट, रियर टायर हगर-माउंटेड नंबर प्लेट, और अंडरबेली इंजन क्रैश गार्ड के साथ-साथ एग्जॉस्ट सिस्टम भी दिया गया है। इसमें फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ऑल-LED लाइटिंग सेटअप है। बाइक हरे रंग के फ्रेम के विपरीत ग्रे पेंट स्कीम को भी शामिल किया गया है। यह स्पोर्ट्स सेगमेंट की बाइक है।
पावरट्रेन के बारे में मिली है ये जानकारी
पावरट्रेन की बात करें तो QJ SRK 400RR में 400cc का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। साथ ही ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 41hp की अधिकतम पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बाइक 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वहीं एक लीटर पेट्रोल में यह लगभग 20 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी।
इन फीचर्स से लैस होगी QJ SRK 400RR बाइक
राइडर की सुरक्षा और QJ SRK 400RR बाइक को सड़कों पर बेहतर हैंडलिंग प्रदान करने के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ आगे की तरफ डुअल डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिये पर एक डिस्क ब्रेक दिया गया है। बाइक पर सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए इसमें सामने की तरफ इनवर्टेड फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट जोड़ा गया है। यह बाइक लॉन्ग राइडिंग के लिए भी बेहद खास है।
क्या होगी QJ SRK 400RR की कीमत?
भारतीय बाजार में QJ SRK 400RR बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी कीमत करीब चार से पांच लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले साल ही QJ मोटर्स ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए अपनी चार नई बाइक्स SRC 250, SRV 300, SRK 400 और SRC 500 लॉन्च की थी। कंपनी भारत में इन सभी मॉडलों की बिक्री मोटो वॉल्ट डीलरशिप के माध्यम से करेगी, जो जोंटेस और मोटो मोरिनी बाइक्स की बिक्री करती है। इन्हे CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए आयात किया जायेगा।