QJ मोटर ने भारतीय बाजार में रखा कदम, लॉन्च की चार नई बाइक्स
चीन की वाहन निर्माता कंपनी QJ मोटर ने भारतीय बाजार में कदम रखते हुए अपनी चार नई बाइक्स SRC 250, SRV 300, SRK 400 और SRC 500 लॉन्च कर दी हैं। कंपनी भारत में इन सभी मॉडलों की बिक्री मोटो वॉल्ट डीलरशिप के माध्यम से करेगी, जो जोंटेस और मोटो मोरिनी बाइक्स की बिक्री करती है। इन्हे CKD (कंप्लीटली नॉक्ड डाउन) रूट के जरिए आयात किया जायेगा। आइये इनके बारे में जानते हैं।
QJ मोटर SRC 250
कंपनी ने अपनी QJ मोटर SRC 250 बाइक को दो वेरिएंट में उतारा है। इस बाइक में टियरड्रॉप आकार का फ्यूल टैंक, राउंड हेडलैंप यूनिट, सिंगल-पीस सीट, स्लीक टेललैंप, डिस्क ब्रेक और सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिए गए हैं। इसमें 249cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 17.5hp का पावर और 16.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके सिल्वर पेंट स्कीम मॉडल की कीमत 1.99 लाख और काले रंग के मॉडल की कीमत 2.1 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
QJ मोटर SRC 500
QJ SRC 500 के सिल्वर ब्लैक वेरिएंट को 2.69 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। वहीं, इसके गोल्ड ब्लैक और रेड व्हाइट पेंट स्कीम की कीमत 2.79 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसमें गोल हेडलाइट, एक डुअल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रिब्ड-पैटर्न सीट और एक पी-शूटर एग्जॉस्ट सिस्टम दिए गया है। यह बाइक 480cc सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ लॉन्च हुई है, जो 25.5hp की पावर और 36Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।
QJ मोटर SRV 300
QJ SRV 300 में गोल फ्यूल टैंक, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, स्टेप-अप सीट, बड़ा रियर फेंडर और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। बाइक में 296cc का V-ट्विन इंजन दिया गया है, जो 30hp की पावर और 26Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक के ग्रीन शेड मॉडल को 3.49 लाख रुपये में उतारा गया है। वहीं, इसके काले और लाल रंग वाले मॉडल की कीमत 3.59 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है।
QJ मोटर SRK 400
QJ SRK 400 बाइक के व्हाइट पेंट स्कीम वेरिएंट को 3.59 लाख रुपये में उतारा गया है। वहीं, इसके लाल और काले रंग वाले मॉडल की कीमत 3.69 लाख रुपये (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम) है। इसमें स्पोर्ट्स डुअल प्रोजेक्टर LED हेडलैम्प्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट सिस्टम, इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, साइड-माउंटेड मोनो-शॉक यूनिट, डुअल-चैनल ABS और पेटल-टाइप डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। इसमें 400cc का पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 41hp की पावर और 37Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है।