QJ मोटर भारत में लेकर आ रही नई RX इलेक्ट्रिक बाइक, देगी 120 किलोमीटर की रेंज
QJ मोटर ने अपनी RX मोटरसाइकिल से पर्दा उठा दिया है। कंपनी इसे अगले साल भारतीय बाजार में उतारने वाली है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को स्पोर्टी लुक मिला है और इसमें एक फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित कई लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं। यह एक इलेक्ट्रिक पावरट्रेन द्वारा संचालित है और एक बार चार्ज करने पर 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है। आइये इस बाइक के बारे में जानते हैं।
कैसा है QJ RX का डिजाइन?
डिजाइन की बात करें तो QJ RX में मस्कुलर टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स, लो क्लिप-ऑन हैंडलबार्स, एक ट्रांसपैरेंट विंडस्क्रीन, एरोहेड-शेप्ड मिरर्स और रियर-सेट फुटपेग्स दिए गए हैं। बाइक लाइटिंग के लिए ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी है और इसमें एक फुल-कलर TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध है। इसमें रियर टायर कवर, शैंपेन रंग के एक्सेंट के साथ ब्लैक एंड व्हाइट पेंटवर्क और स्टाइलिश ब्लैक-आउट व्हील्स मौजूद हैं। बाइक के किनारों पर 'इलेक्ट्रा' ग्राफिक्स भी हैं।
100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलेगी बाइक
पावरट्रेन की बात करें तो QJ RX इलेक्ट्रिक बाइक में 5kW की सेंट्रली-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर है, जो 72V और 60Ah वाली लिथियम-आयन बैटरी से जुड़ी है। इसकी मदद से बाइक 100 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम है। वहीं, एक बार चार्ज करने पर यह 120 किलोमीटर तक की दूरी तय करेगी। कंपनी इसमें फास्ट चार्जिंग तकनीक जोड़ सकती है। हालांकि, इस बारे में कोई भी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
इन फीचर्स से लैस होगी बाइक
राइडर की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए QJ RX इलेक्ट्रिक बाइक में आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि बाइक में ABS और कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम मिलेगा या नहीं। इसके सस्पेंशन को आरामदायक बनाने के लिए सामने की तरफ इसमें इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ मोनो-शॉक यूनिट दिया गया है। यह बाइक बेहद ही आरामदायक होगी और राइडर्स इससे लंबी दूरी की यात्रा भी कर सकेंगे।
क्या होगी इस बाइक की कीमत ?
भारतीय बाजार में इस इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इसे तीन लाख रुपये के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
बेंगलुरू का इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्ट-अप अल्ट्रावॉयलेट भारत में अपनी अल्ट्रावॉयलेट F77 बाइक उतारने वाली है। यह एक फुली फेयर्ड बाइक है। कंपनी इस बाइक को 24 नवंबर को लॉन्च कर सकती है। वहीं, इसकी बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है। जानकारी के अनुसार, यह बाइक पावरफुल बैटरी पैक के साथ आएगी और एक बार चार्ज करने पर लगभग 307 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम होगी।