
डिवोट मोटर्स की नई इलेक्ट्रिक बाइक से उठा पर्दा, सिंगल चार्ज में चलेगी 200 किलोमीटर
क्या है खबर?
घरेलू इलेक्ट्रिक वाहन (EV) स्टार्ट-अप डिवोट मोटर्स ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक पेश कर दी है। कंपनी जल्द ही इस बाइक का उत्पादन शुरू करने वाली है।
अपकमिंग बाइक को नियो-रेट्रो डिजाइन मिला है। इसे खास भारतीय मौसम और सड़कों को ध्यान में रखकर बनाया गया है।
इस ऑल-इलेक्ट्रिक बाइक में हाई-परफॉर्मेंस 9.5kW की इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है।
आइये इसके बारे में जानते हैं।
डिजाइन
कैसा है डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक का लुक?
आगामी डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक को नियो-रेट्रो लुक दिया गया है।
इसमें टियर-ड्राप के आकर का ईंधन टैंक जैसा डिजाइन, एक LED के साथ गोल हेडलैम्प, बड़े हैंडलबार, बड़े साइड मिरर, मोटर और बैटरी पैक के लिए एक फाइबर कवर, एक फ्लैट-टाइप सिंगल-पीस सीट, ट्यूबलर ग्रैब रेल, रियर टायर हगर और स्लीक LED टेललैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर भी मौजूद है। साथ ही यह डिजाइनर पहियों के साथ सामने आई है।
रेंज
सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर की दूरी तय करेगी यह इलेक्ट्रिक बाइक
पावरट्रेन की बात की जाए तो डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक में 9.5kW का इलेक्ट्रिक मोटर उपलब्ध है। इसे एक बड़े लिथियम आयन बैटरी पैक के साथ जोड़ा गया है। यह सेटअप एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगा ।
चार्जिंग को आसान बनाने के लिए इस बाइक में फास्ट चार्जिंग तकनीक भी मिलेगा और यह 120 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने में सक्षम होगी।
फीचर्स
इन फीचर्स से लैस होगा डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक
राइडर की सुरक्षा और डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक को सड़कों पर बेहतरीन संचालन प्रदान करने के लिए इसके आगे और पीछे दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक के साथ-साथ कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) और रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम दिए गए हैं।
बाइक के सस्पेंशन के लिए इसमें आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है।
यह बाइक ऑफ रोडिंग करने में भी सक्षम होगी और इसमें तीन राइडिंग मोड्स भी मिलेंगे।
जानकारी
क्या होगी डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत?
भारत में डिवोट इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत और उपलब्धता की जानकारी इसके लॉन्च के समय ही दी जाएगी। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बाइक की कीमत करीब 2.5 से 3.5 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।
न्यूजबाइट्स प्लस
रॉयल एनफील्ड भी लेकर आ रही अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक
इलेक्ट्रिक वाहनों के बढ़ते चलन को देखते हुए ज्यादातर ऑटोमोबाइल कंपनियां इलेक्ट्रिक सेगमेंट में प्रवेश की तैयारी कर रही हैं।
इसी बीच देश की दिग्गज क्लासिक बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड भी इलेक्ट्रिक बाइक पर काम कर रही है। कंपनी अपनी कुछ इलेक्ट्रिक बाइक्स की टेस्टिंग भी शुरू कर चुकी है।
वर्तमान में कंपनी हिमालयन के इलेक्ट्रिक वेरिएंट पर भी काम कर रही है। इसे जल्द ही आधिकारिक तौर से पेश किया जायेगा।